📰

राष्ट्रीय खेल दिवस पर रानीवाड़ा और जालोर में हुआ भव्य आयोजन – विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा, मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर


राष्ट्रीय खेल दिवस पर रानीवाड़ा और जालोर में हुआ भव्य आयोजन – विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा, मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

रानीवाड़ा/जालोर ( 29 अगस्त 2025 ):राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को जिलेभर में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। श्री रघुनाथ बिष्नोई मेमोरियल कॉलेज, रानीवाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना, जालोर जिला ओलंपिक संघ और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, दौड़ और क्रिकेट प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय संरक्षक नरेन्द्र कुमार बिष्नोई, जिला जालोर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला और प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उबा ने किया। अतिथियों ने इस अवसर पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

सबसे पहले बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई जिसमें सौभाग कंवर (बीए. बीएड. प्रथम वर्ष) और संस्कृति माहेश्वरी (बीएससी प्रथम वर्ष) विजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ईश्वरलाल, सतीश कुमार, किरण सिंह, मनोहर सिंह और सतीश पुष्पेंद्र कुमार की टीम विजयी रही। वहीं 100 मीटर दौड़ में श्रीमती कौशल्या देवी के नेतृत्व में कविता सुथार, अरुणा कुमारी, बिजल कुमारी और पीना चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खेलों के सफल संचालन में नीतू जैमिनी (बीएड. प्राचार्य), विश्राम मीणा, प्रकाश कुमार, मुश्ताक खान, सतीश कुमार और अशोक महान ने खेल प्रभारियों के रूप में जिम्मेदारी निभाई। आयोजन में महाविद्यालय के सभी आचार्यगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इसी तरह जालोर के भगतसिंह क्रीड़ा स्थल पर भी खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। यहां बॉक्सिंग, मुईथाई, जूडो और योग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री भागीरथ गर्ग ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं को खेलों के महत्व से जोड़ना और मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेना है।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती के कार्याध्यक्ष नाथू सोलंकी, ओमप्रकाश आर्य, मंगल सिंह बालोत, जितेंद्र सिंह सांखला, ओमप्रकाश गर्ग, हितेश सोलंकी सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय खेल दिवस के इन आयोजनों ने विद्यार्थियों में खेल भावना, सहयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करने के साथ ही उन्हें मेजर ध्यानचंद के आदर्शों से भी जोड़ने का काम किया।


Leave a Comment