📰

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली जिला योगासन चैंपियनशिप का सफल आयोजन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

डॉ. सुनीता मेहरोत्रा की अगुवाई में 70 बच्चों ने दिखाया योग कौशल

दिल्ली। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की ओर से जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 24 अगस्त 2025 को युवा शक्ति मॉडल स्कूल, रोहिणी सेक्टर-3, दिल्ली में हुआ। आयोजन का संचालन जिला योगासन एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष एवं वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा व उनकी टीम ने किया।

चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर योगासन इंद्रप्रस्थ के अध्यक्ष रचित कौशिक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है।

प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की विधाओं का प्रदर्शन किया गया—

  • परंपरागत योगासन – पारंपरिक शैली में विभिन्न आसनों का अभ्यास।
  • कलात्मक एकल योगासन – एकल प्रस्तुति में विविध आसनों का प्रदर्शन।
  • कलात्मक युगल योगासन – दो खिलाड़ियों द्वारा संयुक्त प्रस्तुति।
  • संगीत युगल योगासन – संगीत के साथ समन्वयित योगासन प्रदर्शन।

प्रतियोगिता के निर्देशक नीरज, अरुण और ललित ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष जय भगवान के नेतृत्व में इस चैंपियनशिप में 70 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।

सहायक कोऑर्डिनेटर वर्षा गौतम ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने वाले तकनीकी दल, गणमान्य अतिथियों लवली, अंशु त्यागी, चंद्रकांत, नवीन राणा सहित सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

👉 इस सफल आयोजन ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली जिले में योगासन खेल को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की है।


Leave a Comment