पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
भाजपा जालोर नगर अध्यक्ष रवि सोंलकी सहित मण्डल सदस्य बने निक्षय मित्र, टीबी रोगी को वितरित किये पोषण किट – JALORE NEWS
जालोर ( 20 सितम्बर 2025 ) स्वस्थ भारत, विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के उददेश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के चिकित्सा संस्थानों में शिविर आयोजित हुए। शिविरों में महिलाओं, किशोरियां और बच्चों के साथ हर वर्ग के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं व परामर्श मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि 17 सितम्बर से शुरू हुए अभियान के तहत जिले में आयोजित हुए शिविर में महिलाएं, किशोरियां, बच्चे, युवा व आमजन लाभान्वित हो रहे है।
उन्होंने बताया कि शिविर में हाइपर टेंशन, टीबी स्क्रीनिंग, डायबिटिज, ओरल कैंसर, ब्रस्ट कैंसर, स्व्राइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही शिविर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच, किशोरियों, युवाओं की एनीमिया की स्क्रीनिंग तथा बच्चों को जीवन रक्षक टीकें लगाएं जा रहे है।
साथ ही शिविर मे किशोर किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा किशोरियों को माहवारी हाइजीन के बारे में बताया गया।
सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 2 अक्टूबर तक नियमित शिविर आयोजित होंगे। शनिवार को निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम के तहत जिले में आयोजित हुए शिविरों में संभावित टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई और टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए गए।

भाजपा जालोर नगर अध्यक्ष रवि सोंलकी सहित मण्डल सदस्य बने निक्षय मित्र, टीबी रोगी को वितरित किये पोषण किट
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले भर में आयोजित शिविरों में वल्नरेबल जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर टीबी रोग की जांच की जा रही है। साथ ही टीबी उपचारित रोगियों को पोषण सहायता उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से जिले भर में भामाशाह निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता के लिए आगे आ रहे है
। 17 सितम्बर से प्रारम्भ हुए अभियान में अब तक जिले में 394 निक्षय मित्र को रजिस्टर्ड किया जा चूका है।
डॉ परिहार ने बताया कि इसी संदर्भ में निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम के तहत दिनेश महावर पूर्व में निक्षय मित्र बन टीबी मरीज को पोषण सहायता उपलब्ध करवा रहे है निक्षय मित्र दिनेश महावर के प्रयास से शनिवार को टीबी क्लीनिक जालोर में भाजपा जालोर नगर अध्यक्ष रवि सोंलकी, नगर महामंत्री महेश भट्ट, एवं नरेश चौहान द्वारा निक्षय मित्र बन टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किया।
भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश महावर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में टीबी मुक्त भारत अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। टीबी रोग से जूझ रहे मरीजों की मदद करना केवल सामाजिक उत्तरदायित्व ही नहीं बल्कि मानवीय कर्तव्य भी है। हम सबका संकल्प है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाया जाए। इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर मरीजों के पोषण, दवाइयों और देखभाल में सहयोग करना होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।