( रमेश परमार, उम्मेदाबाद/सायला )
भव्य वरघोड़ा, महाआरती और 151 श्रद्धालुओं का जत्था अम्बे माता के जयकारों के साथ करेगा प्रस्थान
सायला ( 10 अगस्त 2025 ) श्री जय अम्बे जैन भक्त मंडल दियावट बैंगलोर के तत्वावधान में सायला से अम्बाजी धाम के लिए 17वीं अखण्ड जैन संघ पैदल यात्रा 16 सितम्बर मंगलवार को रवाना होगी।
आयोजन समिति के सुमेरमल कागरेचा ने बताया कि यात्रा के लिए 15 सितम्बर सोमवार को शाम 4:30 बजे कात्यायनी माता मंदिर से अम्बे माता मंदिर तक भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा। इस शोभायात्रा में सुसज्जित रथ में विराजमान अम्बे माता की तस्वीर और बैंड पार्टी विशेष आकर्षण रहेंगे। वरघोड़े के बाद अम्बे माता मंदिर में महाआरती होगी और सवा पाँच किलो के लड्डू की प्रसादी श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी।

ब्रह्ममुहूर्त में होगा प्रस्थान
16 सितम्बर को प्रातः 5 बजे अम्बे माता मंदिर से पैदल यात्रा संघ ब्रह्ममुहूर्त में रवाना होगा। यह यात्रा बाकरारोड, नून, रामसीन , जीरावला, दतानी तीर्थ, आबूरोड होते हुए 22 सितम्बर सोमवार को गुजरात स्थित अम्बाजी धाम पहुंचेगी। वहां संघ द्वारा 11 मीटर ऊँची ध्वजा अम्बे माता मंदिर पर चढ़ाई जाएगी।
151 श्रद्धालु होंगे शामिल
इस पैदल यात्रा का लाभ संघवी मातुश्री मिश्रीदेवी देवीचंद लुंकड परिवार दासपां ने लिया है। संघ में करीब 151 श्रद्धालु शामिल होंगे, जो माता के जयकारों के साथ पदयात्रा करेंगे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।