📰

भारतीय जीवन बीमा निगम का 69वां स्थापना दिवस भीनमाल में सादगी व सम्मान के साथ मनाया गया

By Shravan Kumar Oad

Published on:


पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल

भीनमाल ( 1 सितंबर 2025 ) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थानीय शाखा में रविवार को संस्था का 69वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

समारोह में जिला प्रमुख राजेश गोयल, प्रधान किरण भारतीय, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित, वरिष्ठ नागरिक डॉ. एस. के. मोदी, नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी, विकास अधिकारी राजकुमार, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी, समाजसेवी मनोज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सभी अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विनोद गुप्ता सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यार्पण, साफा, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
इस अवसर पर विनोद गुप्ता ने निगम की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए जीवन बीमा की सामाजिक उपयोगिता बताई। डॉ. एस. के. मोदी ने भी निगम की सराहना करते हुए उसकी यात्रा व उतार-चढ़ाव का उल्लेख किया।

समारोह में निगम से सेवानिवृत्त हुए जेठूसिंह राव व रामलाल डगला को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मूलशंकर, शंकर मीना, नवीन पवार, करताराम भील, प्रभुराम पंचाल, श्रवण विश्नोई, श्रेयांश, एम. के. पारीक, नारायण सोलंकी, एल. एल. जीनगर, सुरेश मीणा, बाबूलाल सुथार, जितेंद्र कंडारा, अशोक पटेल, अभिकर्ता दौलतराज बाफना सहित बड़ी संख्या में अभिकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Comment