📰

आसाणा नदी हादसा : दो सगे भाइयों समेत 6 दोस्तों की मौत, 40 घंटे की मशक्कत के बाद सभी शव बरामद

By Shravan Kumar Oad

Updated on:


आसाणा नदी हादसा : दो सगे भाइयों समेत 6 दोस्तों की मौत, 40 घंटे की मशक्कत के बाद सभी शव बरामद

जालोर ( 28 अगस्त 2025 ) जिले के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बोलेरो कार से जवाई नदी किनारे पहुंचे छह दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे और पानी के तेज बहाव में बह गए। हादसे में दो सगे भाइयों समेत सभी छह युवकों की मौत हो गई।

40 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीणों की टीमों ने सर्च अभियान शुरू किया। मंगलवार शाम 5 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन देर रात तक चला, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह से फिर तलाशी शुरू हुई और चार शव बरामद कर लिए गए। शेष दो शव गुरुवार सुबह 10 बजे तक निकाल लिए गए। करीब 40 घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

कैसे हुआ हादसा
मंगलवार शाम करीब 4 बजे छह युवक बोलेरो (नंबर – GJ 27 EF 7545) से नदी किनारे पहुंचे। सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार की, लेकिन लौटते समय पानी के वेग के साथ बह गए और हादसे का शिकार हो गए।

मृतकों की पहचान

  1. जगताराम पुत्र जेपाराम मेघवाल
  2. मनोहर सिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत
  3. जितेंद्रसिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत (दोनों सगे भाई)
  4. श्रवण कुमार पुत्र ताराराम मेघवाल
  5. उमाराम पुत्र चेलाराम मेघवाल
  6. श्रवण कुमार पुत्र मोडाराम देवासी

गांव में शोक की लहर
एक साथ छह युवकों की मौत से आसाणा गांव सहित पूरे इलाके में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में गम का माहौल है।


जालोर के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में मंगलवार शाम 4 बजे 6 युवक सुकड़ी नदी में बह गए। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात करीब 11 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला। इस दौरान बहे हुए युवकों का सुराग नहीं लगा।

बुधवार सुबह फिर सर्च अभियान शुरू हुआ। सुबह 10.30 बजे एक युवक का शव मिला। आधे घंटे बाद 11 बजे दो शव निकाल लिए गए। दोपहर 2 बजे चौथे युवक का शव बरामद हुआ। बाकी दो की तलाश जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी बोले-बोलेरो कार में मोबाइल-चप्पल रख नहाने उतरे

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी राजू सिंह ने बताया कि – बोलेरो कार (नंबर- GJ 27 EF 7545) में 6 युवक कल शाम नदी किनारे पहुंचे थे। मैं तीन को जानता हूं। इनमें से एक ने मुझसे पान-मसाला मांगा। मेरे पास नहीं था। इसके बाद सभी युवक एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में उतर गए।

उन्होंने नदी पार की। दूसरे किनारे से वे लोग वापस लौटने लगे। इस दौरान धारा में उनके पैर डगमगाने लगे। फिर सभी बहाव में बहने लगे। मैंने तुरंत सायला थाना पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंची। युवकों के मोबाइल और चप्पलें कार में मिले।

सर्च टीमों ने अभियान शुरू किया लेकिन उनका पता नहीं लगा। देर रात 9.30 बजे सर्च टीमें नदी के दूसरे सिरे पर पहुंचीं और तलाश करने लगीं। लेकिन किसी का भी पता नहीं चला।

कल सुबह 7 बजे फिर शुरू हुआ अभियान बुधवार सुबह करीब 7 बजे फिर खोजबीन शुरू हुई।

सुबह 10.30 बजे एक युवक का शव मिला। इसके बाद 11 बजे दो और शव मिले। दोपहर 2 बजे चौथे युवक की बॉडी रिकवर हो गई। बाकी 2 युवकों की तलाश जारी है। मौके पर जालोर जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे, एसपी शैलेन्द्र सिंह व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग समेत कई जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

यह 6 लोग गिरे पानी में

नदीं में डूबने वालों के नाम जगताराम पुत्र जेपाराम मेघवाल, मनोहर सिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत, जितेंद्रसिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत, श्रवण कुमार पुत्र ताराराम मेघवाल, उमाराम पुत्र चेलाराम मेघवाल और श्रवण कुमार पुत्र मोडाराम देवासी हैं। जिनमें 4 शवों को बाहर निकाल दिया हैं। हालांकि अभी प्रशासन ने यह पुष्टि नहीं कि है कि जिनके शव मिले हैं वे कौन हैं।

बुधवार दोपहर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग मौके पर पहुंचे और कहा कि युवाओं को सतर्क रहना चाहिए। बरसात में नदी नालों से खिलवाड़ न करें। जोश न दिखाएं। रिस्क लेना भारी पड़ सकता है।

सर्च में बारिश ने डाली बाधा, गाड़ियों की लाइट जलाकर तलाश

मंगलवार शाम युवकों के नदी में बहने की सूचना के बाद सायला एसडीएम सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, बीडीओ गौरव विश्नोई थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। शाम को बारिश शुरू हो गई। रात 8.30 बजे तक बारिश नहीं रुकी।

प्रशासन ने मौके पर गाड़ियों की लाइटों के उजाले रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन तेज बारिश के कारण रुकना पड़ा। टीमें गांव की ओर वाले छोर पर तलाश कर रही थी। युवकों के मोबाइल कार में थे। लेकिन सभी स्विच्ड ऑफ मिले।

Leave a Comment