गणेश चौक स्थित नवनिर्मित गणपति मंदिर में आज होगी शिखर कलश स्थापना व मूर्ति प्रतिष्ठापना
जालोर में गणपति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दूसरा दिन भव्य अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न
जालोर ( 26 अगस्त 2025 ) गणेश चौक स्थित नवनिर्मित गणपति मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय दिवस धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ। सुबह पंचांग पूजन व प्रधान यज्ञ के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसमें लाभार्थी परिवार ने विधिविधान से आहुतियां अर्पित कीं।
समिति के सचिव जगदीश रामावत ने बताया कि इस अवसर पर दुर्गा होम स्थाप्य, देवताओं के लिए आहुति, शान्तिक–पौष्टिक कर्म, मूर्तियों का देव स्नपन, प्रासाद वास्तु पूजन, कूर्म शिला पूजन व शय्याधिवास जैसे विशेष अनुष्ठान पूरे किए गए।
🎶 भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु

शाम 8:30 बजे से शुरू हुई विशाल भक्ति संध्या में शहर का माहौल भक्तिरस में डूब गया। बाड़मेर के प्रसिद्ध गायक छोटूसिंह रावणा और मध्यप्रदेश के मंदसौर की भजन गायिका अनुष्का अधिष्ठा ने अपनी सुरमयी आवाज में भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर तरफ भक्ति व आनंद का उत्सव छा गया।




🙏 गणेश चतुर्थी पर आज होगी शिखर कलश स्थापना व मूर्ति प्रतिष्ठापना
समिति के युवा संगठन मंत्री माधव अरोड़ा ने बताया कि आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देव उत्थापन, देव प्रबोधन, तोरण वंदन, मोबण स्थापन, शिखर कलश स्थापना, ध्वज दण्ड स्थापना के साथ पुष्पवर्षा और तोप धमाके किए जाएंगे।
इसके साथ ही प्राचीन गणपति मूर्ति, नवीन गणपति मूर्ति, पद्मावती माताजी, रिद्धि–सिद्धि माताजी एवं भगवान वरुण की मूर्तियों की विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चार के बीच मुख्य मंदिर में प्रतिष्ठापना होगी।
अंत में साधु-संतों का सम्मान, भेंट पूजा, लाभार्थी परिवारों का अभिनंदन और महाप्रसादी के साथ महोत्सव की पूर्णाहुति होगी।
👉 गणपति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जालोर शहर में अपार उत्साह और श्रद्धा का वातावरण है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।