📰

जालोर में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत, हत्या की आशंका; पुलिस ने 3 लोगों को किया डिटेन – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Published on:

जालोर ( 21 सितंबर 2025 ) बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव में रविवार दोपहर ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सांवलाराम पुत्र हिराराम चौधरी (निवासी मांडवला) के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि उसे ट्रैक्टर से कुचलकर मारा गया है।

बिशनगढ़ थाने के एएसआई भैराराम ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे सांवलाराम पानी का टैंकर भरकर ट्रैक्टर से लौट रहा था। इसी दौरान मांडवला श्री शिलेश्वर गोशाला के पास वह ट्रैक्टर से गिर गया और टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर आगे जाकर बाड़ में फंस गया और वहीं रुक गया। आसपास के लोगों ने युवक का शव सड़क पर पड़ा देखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को मांडवला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर जांच शुरू की है।

इधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि यह साधारण दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। मृतक के चाचा वजाराम चौधरी ने कहा कि किसी ने उसे ट्रैक्टर अथवा अन्य वाहन से कुचलकर मारा है। वहीं, मृतक के भाई सुजाराम चौधरी ने बताया कि घटना के समय दो-तीन लोग ट्रैक्टर पर बैठे थे। उन्होंने रास्ते में उसके साथ झगड़ा किया और फिर सुनसान जगह पर गिराकर ट्रैक्टर के टायर से कुचल दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मना करने के बावजूद शव को मौके से उठाकर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। घटना की जानकारी मिलने पर जालोर डीएसपी गौतम जैन मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment