📰

उम्मेदाबाद बनेगा क्रिकेट का गढ़! 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 25 सितम्बर तक, जिलेभर की टीमें भिड़ेंगी

By Shravan Kumar Oad

Published on:

69th District Level Cricket Tournament 2025 in Ummedabad with student teams, inauguration and closing ceremonies attended by top leaders

जालोर।
खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर – उम्मेदाबाद में होने जा रही है 69वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (छात्र-छात्रा वर्ग, 17 वर्ष आयु वर्ग)। यह आयोजन विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, उम्मेदाबाद के तत्वावधान में 22 से 25 सितम्बर 2025 तक भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले की छात्र-छात्रा टीमें भाग लेंगी और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

उद्घाटन समारोह – 22 सितम्बर

प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार, 22 सितम्बर सुबह 9:15 बजे विद्यालय प्रांगण में होगा।

  • पावन सानिध्य: श्री श्री 1008 आशाभारतीजी महाराज (शिलेश्वर मठ, गोल) एवं श्री कानारामजी महाराज (रामद्वारा आश्रम, उम्मेदाबाद)
  • मुख्य अतिथि: सांसद जालोर-सिरोही श्री लुंबारामजी चौधरी
  • विशिष्ट अतिथि: भाजपा और कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, जिला प्रमुख, जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि
  • अध्यक्षता: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुनेशजी मीणा करेंगे।

समापन समारोह – 25 सितम्बर

गुरुवार, 25 सितम्बर शाम 4:15 बजे प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा।

  • मुख्य अतिथि: कैबिनेट मंत्री एवं मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वरजी गर्ग
  • अध्यक्षता: जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीपजी के. गवांडे करेंगे।
    समारोह में जिले की कई प्रमुख हस्तियाँ शिरकत करेंगी।

भामाशाहों का योगदान

प्रतियोगिता के लिए ट्रॉफी, खेल सामग्री, भोजन, स्वागत, फोटोग्राफी, साज-सज्जा और यूट्यूब लाइव प्रसारण जैसी व्यवस्थाएं ग्रामवासियों और समाजसेवियों के सहयोग से सुनिश्चित की गई हैं।

ग्रामवासियों और विद्यालय परिवार की अपील

विद्यालय परिवार और पूरे उम्मेदाबाद ग्रामवासियों ने जिले के सभी खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में बड़ी संख्या में पहुँचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं और शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के गवाह बनें।

Leave a Comment