📰

जिले के नगरीय निकाय में बुधवार को शहरी सेवा शिविर का होगा शुभारंभ

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

गरीब, जरूरतमंद को मिलेगी अधिक से अधिक राहत तथा शहरों में बुनियादी सुविधाओं का होगा सुदृढ़ीकरण व सेवाओं को मिलेगी नई गति

जालौर ( 16 सितंबर 2025 ) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश के शहरी निकायों में 17 सितंबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक शहरी सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने व उनके संबंधित प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कर राहत प्रदान करना है।


नगर परिषद जालोर के आयुक्त दिलीप माथुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों की कठिनाईयों के निवारण प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ 17 सितम्बर, बुधवार को नगर परिषद सभागार में किया जायेगा। 17 व 18 सितम्बर को नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 1 से 3 तक के लिए शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविरों में होंगे विभिन्न कार्य

शिविरों में शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सीसी/डामर सड़कों के मरम्मत व पेचवर्क कार्य, स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करना, जन सुरक्षा व महिला सुरक्षा को देखते हुए अंधेरी/सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, शहर के प्रमुख स्थानों व चौराहों का सौन्दर्यकरण, नालियों की मरम्मत, फेरोकवर व मैन हॉल्स की मरम्मत, सीवर लाइन के लिकेज की मरम्मत, निराश्रित पशुओं के पकड़ने की कार्यवाही, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, साइनेज लाइसेंस, सीवर कनेक्शन, ओएफसी-मोबाइल टावर एनओसी, ईडब्ल्यूएस प्रमाणकृ पत्र जारी करना, अनुमोदित योजनाओं के पट्टे/ 69 ए, 54 ई, 50 बी, 60 सी के अंतर्गत पट्टे/उप विभाजन-पुर्नगठन/भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, खांचा भूमि/लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र/ भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करना, यूडी टैक्स जमा करवाने की सुगम व्यवस्था, राजकीय विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना, विद्यालयों, आंगनबाड़ी व अन्य सार्वजनिक भवनों कर मरम्मत व सौन्दर्यकरण कार्य, अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन आदि के आवेदन प्राप्त कर आमजन को लाभान्वित करना, पीएम स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम अंतर्गत लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग कर केन्द्र सरकार की पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रमयोगी मान-धन योजना, भवन निर्माण वर्कर का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदना योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना, पीएम स्वनिधि तथा सीएम स्वनिधि के लक्ष्यनुरूप नए आवेदन पत्र भरवाना तथा लंबित आवेदनों का ऋण वितरण करवाना और राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, नगरनिकायों द्वारा निर्धारित अन्य कार्य किए जाएंगे।

योजनाओं का लाभ भी मिलेगा

शिविरों में राजकीय विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं, अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन, पीएम स्वनिधि, सीएम स्वनिधि, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम जन-धन योजना, श्रमयोगी मान-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही लंबित आवेदनों का ऋण वितरण भी किया जाएगा।

शहर की सूरत संवारने की कवायद

नगर परिषद के अनुसार, शिविरों के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों व चौराहों का सौंदर्यकरण, विद्यालयों व आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत, सार्वजनिक भवनों का सुधार और शहर की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के कार्य भी किए जाएंगे।


शहरी सेवा शिविरों से नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं में राहत और विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Comment