📰

गरीबों को राहत, शहरों को नई रफ्तार: 17 सितंबर से लगेगा शहरी सेवा शिविर

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Urban Seva Shivir 2025 in Jalore with ward-wise camps to resolve citizen issues and improve city facilities

जालोर:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेशभर के शहरी निकायों में 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक शहरी सेवा शिविर–2025 का आयोजन होगा। इन शिविरों का मकसद है – शहरों में रहने वाले लोगों को तुरंत राहत देना, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना और सेवाओं को तेज गति से लोगों तक पहुँचाना।

जालोर में वार्डवार होंगे कैम्प

नगर परिषद जालोर के आयुक्त दिलीप माथुर ने बताया कि शिविरों का संचालन सुनियोजित तरीके से होगा। इसके लिए लेखाधिकारी अशोक कुमार शर्मा को नोडल अधिकारी और राजस्व अधिकारी श्रवणराम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कैम्प वार्डवार इस प्रकार आयोजित होंगे:

  • 17-18 सितम्बर: वार्ड 1 से 3
  • 19-20 सितम्बर: वार्ड 4 से 7
  • 23-24 सितम्बर: वार्ड 8 से 11
  • 25-26 सितम्बर: वार्ड 12 से 15
  • 27 व 29 सितम्बर: वार्ड 16 से 19
  • 3-4 अक्टूबर: वार्ड 20 से 23
  • 6-7 अक्टूबर: वार्ड 24 से 27
  • 8-9 अक्टूबर: वार्ड 28 से 31
  • 10-11 अक्टूबर: वार्ड 32 से 34
  • 13-14 अक्टूबर: वार्ड 35 से 37
  • 15-16 अक्टूबर: वार्ड 38 से 40
  • 17 अक्टूबर: सभी वार्ड (फॉलोअप कैम्प)

कैम्प रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर परिषद सभागार में लगेंगे।

शिविरों में होंगे ये बड़े काम

इन शिविरों में लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं और नगर की सुविधाओं से जुड़ी दिक्कतों का तुरंत समाधान होगा। प्रमुख कार्य इस प्रकार होंगे:

  • सड़क–स्वच्छता: सीसी/डामर सड़कों की मरम्मत, नालियों का काम, सीवर लाइन की लीकेज दुरुस्ती
  • लाइटिंग: खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करना और नई लाइटें लगाना, खासकर अंधेरी व सुनसान सड़कों पर
  • सौंदर्यकरण: प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों का नवीनीकरण
  • प्रशासनिक सेवाएँ: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, साइनेज लाइसेंस, सीवर कनेक्शन, मोबाइल टॉवर एनओसी आदि
  • आवासीय योजनाएँ: अनुमोदित योजनाओं के पट्टे, नामांतरण, भूमि उपयोग परिवर्तन, लीज से फ्रीहोल्ड पट्टे
  • कर एवं टैक्स: यूडी टैक्स जमा करवाने की सरल व्यवस्था
  • फ्लैगशिप योजनाएँ: अटल पेंशन योजना, विधवा/वृद्धावस्था/दिव्यांग पेंशन, पीएम स्वनिधि, पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति बीमा, श्रमयोगी मान-धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदना योजना आदि
  • जन सेवा: निराश्रित पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई, विद्यालयों व आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत और सौंदर्यकरण
  • ऋण वितरण: लंबित आवेदनों पर ऋण वितरण और नए आवेदन पत्र स्वीकार करना

जनता को मिलेगा सीधा फायदा

अधिकारियों के अनुसार इन शिविरों से आमजन को अपनी समस्याओं का एक ही जगह पर समाधान मिलेगा। इससे न केवल गरीब और जरूरतमंदों को सीधी राहत मिलेगी बल्कि शहरों की व्यवस्था और सेवाओं को भी नई गति मिलेगी।

Leave a Comment