पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
बावतरा से वांकल माताजी विरात्रा पैदल यात्रा संघ धूमधाम से रवाना
सायला (जालोर) ( 26 अगस्त 2025 ) सायला उपखंड के बावतरा गांव से सोमवार सुबह राजपुरोहित बुजड़ युवा संघ की ओर से कुलदेवी वांकल माताजी विरात्रा के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा वांकल माता मंदिर बावतरा से जयकारों की गूंज के बीच प्रारंभ हुई।
यात्रियों को रवाना करने से पहले भाजपा जीवाणा मंडल महामंत्री डायालाल राजपुरोहित, भाजयुमो जिला मंत्री सुरेश वैष्णव, छगनजी राजपुरोहित और नरपत सिंह राजपुरोहित ने माला व तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।
यात्रा के संदर्भ में भवानी सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वांकल माताजी का भव्य मंदिर बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र में स्थित है। मान्यता है कि जब महाराजा विक्रमादित्य पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता मंदिर से लौट रहे थे, तब माता की शक्ति उनके साथ विरात्रा के हिरण डुगरी पर्वत तक आई। आकाशवाणी के बाद माता यहीं विराजमान हो गईं। तभी से यह स्थल शक्ति पीठ के रूप में आस्था का केंद्र बना हुआ है।
इस अवसर पर रवाना हुए पैदल यात्रा संघ में भवानी सिंह, मुकेश राजपुरोहित, रतन सिंह, किशोर सिंह, सुरेश कुमार, अमर सिंह, दिलसिंह, मेहेंद्र सिंह, पारसाराम, पुखराज, जगताजी, दिपसिंह, पारसमल, श्रवण सिंह, अशोक सिंह, हिरसिंह, चंदसिंह, राजु सिंह, रमेश कुमार, हरिश कुमार, राकेश कुमार, भोपाल सिंह, कांतिलाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाते हुए परंपरागत वातावरण में आगे बढ़ते हुए सामूहिक आस्था और भक्ति का परिचय दिया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।