📰

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: माय भारत पोर्टल पर होगी ’विकसित भारत क्विज’, विजेताओं को मिलेगा पीएम से मिलने का अवसर

By Shravan Kumar Oad

Published on:

नई दिल्ली।
देशभर के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। माय भारत पोर्टल पर ‘विकसित भारत क्विज’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 से 29 साल तक के युवा हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है।

युवाओं के लिए राष्ट्रीय पहल

जिला युवा अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026’ के तहत आयोजित की जा रही है। इसका मकसद देश के भविष्य को आकार देने वाले युवाओं को जोड़ना और उन्हें अपने विचार रखने का मौका देना है।

यह क्विज 12 भाषाओं में होगी और इसमें भारत के अलग-अलग पहलुओं से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के ज्ञान, सोच और विकसित भारत के दृष्टिकोण को परखना है।

ऐसे होगी प्रतियोगिता

  • पहला चरण: माय भारत पोर्टल पर क्विज में भाग लेना।
  • दूसरा चरण: निबंध प्रतियोगिता।
  • आगे के चरण: चयनित युवाओं को विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

सबसे खास बात यह है कि विजेता युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा।

सभी प्रतिभागियों को मिलेगा सर्टिफिकेट

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी युवाओं को माय भारत पोर्टल की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी ने अपील की है कि जिले और देशभर के युवा इस पहल का हिस्सा बनें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a Comment