📰

शंखवाली व चुण्डा फाटक से हो रहे लीकेज को ग्रामीणों ने किया दुरुस्त

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

आहोर ( 8 सितंबर 2025 ) आहोर क्षेत्र के मूलेवा-बावरला बांध के शंखवाली व चुण्डा फाटक से कई दिनों से लगातार पानी लीकेज हो रहा था। ग्रामीणों की लगातार मांग और प्रयास के बाद आज इस लीकेज को ठीक कर दिया गया।


ग्रामीणों की मदद से फाटक की मरम्मत कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान महेशपुर गांव में पानी की आवक तेज होने से जलस्तर 4 फुट से ऊपर पहुंच गया।


इस कार्य में ग्रामीण दुर्गाराम, ललित कुमार चौधरी, सूजाराम, भोमाराम, लक्ष्मण राम, असलाराम, गणेशाराम, जोधाराम चौधरी व कैलाश कुमार सहित कई लोगों ने सहयोग कर बांध के फाटक को दुरुस्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते लीकेज पर नियंत्रण कर लिया गया, जिससे बड़ी समस्या टल गई।

Leave a Comment