📰

ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं – पशुपालन मंत्री कुमावत

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद


पावटा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

पावटा / उम्मेदाबाद / जालोर ( 28 अगस्त 2025 ) राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा का शुक्रवार को भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की।

अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर व पट्टिका अनावरण कर नवीन भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान राजस्थान की संस्कृति के अनुरूप साफा व माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

मंत्री कुमावत का संबोधन

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े कार्यों के लिए सदैव तत्पर है। ग्रामीणों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में योजनाओं की घोषणा कर उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे जागरूक होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

मंत्री कुमावत ने बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मोबाइल वेटेनरी यूनिट-1962, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना व लिंग सॉर्टेड सीमन योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। आहोर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवीन पशु उप केन्द्र स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 9 की स्वीकृति जारी हो चुकी है। शंखवाली, बिबलसर व मेडा उपरला उप केन्द्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है और आहोर में बहुउद्देश्यीय पशु केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

विधायक राजपुरोहित का संबोधन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में जर्जर भवनों के स्थान पर नए भवनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

दानदाताओं का सम्मान एवं पौधारोपण

नवीन भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने वाले दानदाता अमरसिंह बालोत एवं शांतिलाल मेघवाल का मंच से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मंत्री कुमावत व विधायक राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान व ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

समारोह के उपरांत मंत्री कुमावत व विधायक राजपुरोहित ने रसियावास खुर्द से बीठिया तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही पावटा से सुमेरपुर मंडी तक जाने वाली दो किलोमीटर डामर सड़क का भी शिलान्यास किया गया।
विधायक ने बताया कि इस सड़क के बनने से किसानों को अपनी उपज मंडी तक ले जाने में सहूलियत मिलेगी और ग्रामीणों को परिवहन में सुविधा होगी।

ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान का आश्वासन

इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री व विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

समारोह में आहोर उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर, पाली डेयरी अध्यक्ष प्रतापसिंह बीठिया, आहोर तहसीलदार मोहित आशिया, सीएचएचओ डॉ. भेराराम जाणी, बीसीएमओ मनोज डूडी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।


क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक संक्षिप्त संस्करण (कटिंग न्यूज/सोशल मीडिया पोस्ट स्टाइल) भी बना दूं, ताकि अखबार और फेसबुक/व्हाट्सएप दोनों जगह काम आ सके?

Leave a Comment