Reporter Shravan Kumar Od Jalore
ग्रामीणों को दिलाया स्वच्छता का संकल्प
जालौर ( 19 सितंबर 2025 ) भागली सिंधलान में गुरूवार को आयोजित शिविर में “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2025” का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भागली सिंधलान पंचायत समिति परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
मुख्य सचेतक ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है और यह अभियान तभी सफल होगा जब प्रत्येक नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे बढ़े।
कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने के साथ ही समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में सामूहिक भागीदारी पर बल दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत समिति परिसर एवं आस-पास सफाई अभियान चलाया और स्वच्छ भारत का संदेश दिया। ग्रामीणों ने भी सक्रिय सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस दौरान जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार, विकास अधिकारी प्रदीप मायला सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष शनिवार को रहेगें जालोर दौरे पर

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष (मंत्री) डॉ. अरूण चतुर्वेदी 20 सितम्बर 2025 शनिवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेगें।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार डॉ. अरूण चतुर्वेदी शनिवार को प्रातः 9 बजे पाली से रवाना होकर प्रातः 11 बजे जालोर पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। तत्पश्चात् 12ः30 बजे सिरोही के लिए प्रस्थान करेगें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
http://wa.me/918239224440

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।