📰

किसानों की महापंचायत : खेती-किसानी पर खुली चर्चा, अवैध खनन रोकने पर सर्वसम्मति

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

पत्रकार रमेश कुमार परमार उम्मेदाबाद

सरकार को चेतावनी – समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन तेज

उम्मेदाबाद ( 10 सितंबर 2025 ) भारतीय किसान संघ इकाई उम्मेदाबाद की बैठक ग्राम अध्यक्ष अंबालाल माली की अध्यक्षता और तहसील अध्यक्ष राजाराम माली के निर्देशन में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में किसान जुटे और खेती-किसानी से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर खुलकर चर्चा की।


बैठक में किसानों ने साफ कहा कि खाद-बीज की समय पर उपलब्धता, सिंचाई सुविधा और कृषि कनेक्शनों पर नियमित बिजली आपूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन हकीकत में किसान आज भी इन बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं।

जिला मंत्री जगाराम माली ने कहा –

“किसान सालभर मेहनत करता है, लेकिन फसल खराब होने पर उसे राहत राशि समय पर नहीं मिलती। सरकार को तुरंत राहत देने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि आपदा के समय किसान खाली हाथ न रहे।”

बिजली संकट बना बड़ा मुद्दा

बैठक में किसानों ने बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि सिंचाई के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने से खेत सूख जाते हैं और पैदावार प्रभावित होती है। किसानों ने कृषि कनेक्शनों पर नियमित और पर्याप्त बिजली आपूर्ति की सख्त मांग रखी।

खनन के खिलाफ सर्वसम्मति – आंदोलन की चेतावनी

बैठक में अवैध खनन सबसे बड़ा मुद्दा रहा। किसानों ने सर्वसम्मति से कहा कि खनन से खेतों की उपजाऊ मिट्टी नष्ट हो रही है, भूजल स्तर लगातार गिर रहा है और खेती संकट में है।


किसानों ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने खनन पर रोक नहीं लगाई, तो वे आंदोलन का बिगुल बजाएंगे।

बैठक में हडमत सिंह, अमराराम माली, वागाराम चौधरी, भंवरलाल, जीताराम, तोलाराम, शंकरलाल समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

Leave a Comment