पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 12 सितंबर 2025 ) जालोर आईटीआई से धरणा पावटी तक जाने वाली सड़क पिछले लगभग 10 वर्ष पूर्व निर्मित हुई थी। अब यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
ग्रामीणों की मांग पर राज्य सरकार ने नवीनीकरण हेतु बजट स्वीकृत कर कार्य आदेश भी जारी कर दिया था और मौके पर काम शुरू हो गया था।
ग्रामीणों के अनुसार, पुरानी सड़क को पूरी तरह उखाड़ दिया गया, लेकिन उसके बाद डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया। इससे बरसात के मौसम में सड़क पर 2 से 2.5 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों के कारण आमजन का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।




ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर दो बार मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर काम चालू नहीं किया गया।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने 12 सितम्बर 2025 को उपखण्ड अधिकारी, जालोर को ज्ञापन सौंपकर तुरंत गड्ढे भरवाने व सड़क नवीनीकरण का कार्य चालू कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन का सहारा लेने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन पर जबराराम माली सहित अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं जिन्होंने इस समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है।
इस अवसर पर पार्षद दिनेश बारोट, उर्मीला दर्जी, ललित सुंदेशा, ललित वार्डपंच मौजूद थे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।