📰

हिंदी दिवस पर बिशनगढ़ में कार्यशाला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

विद्यार्थियों ने लिया हिंदी भाषा के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प

जालोर, ( 15 सितम्बर 2025 ) राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोहिनूर बिशनगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र (मेरा युवा भारत), जालोर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यशाला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अपाराम ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हिंदी भाषा हमारी अमूल्य धरोहर है। इसका संरक्षण और संवर्धन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हिंदी भाषा को दैनिक जीवन में अपनाकर इसके प्रचार-प्रसार में योगदान दें।


इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को हिंदी भाषा की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे हिंदी भाषा का विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे और समाज में अधिक से अधिक हिंदी के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।


हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में वर्षा कुमारी ने प्रथम स्थान, मुकेश शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा नया बानो एवं मोनिका सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रघुनाथराम, वार्ड पंच रमेश सोनी, हसाराम, अशोक, बाबूलाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

👉 यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में हिंदी भाषा की महत्ता और गौरव को भी रेखांकित किया।

Leave a Comment