Reporter Shravan Kumar Od Jalore
नर्सिंग कॉलेज में प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया आत्महत्या रोकथाम का संदेश
जालोर ( 16 सितम्बर 2025 ) राजकीय चिकित्सालय जालोर के जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस सप्ताह (10 से 16 सितम्बर) के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रमेश कुमार चौधरी एवं नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ. पवन ओझा मुख्य अतिथि रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रमेश कुमार चौधरी ने कहा कि मानसिक अवसाद और आपसी कलह आत्महत्या के प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए किसी भी प्रकार का गलत कदम नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अवसाद से बचकर जीवन को खुशहाली के साथ जीने का प्रयास करें




नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ. पवन ओझा ने बताया कि सप्ताह भर चले कार्यक्रमों के तहत नर्सिंग विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निबंध प्रतियोगिता में दक्ष प्रथम, विमला द्वितीय और रिया तृतीय रही। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में अनीता ने प्रथम, कशिश एवं ग्रुप ने द्वितीय और सवाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
डॉ. ओझा ने कहा कि प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने आमजन को आत्महत्या रोकथाम का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि आज के समय में युवा वर्ग में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना बेहद आवश्यक है।
समापन अवसर पर नर्सिंग विद्यार्थियों ने चार्ट बनाकर “आत्महत्या नहीं करने” का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के यशवंत बंसल, डिंपल गर्ग और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश गहलोत सहित कई विद्यार्थी व अधिकारी मौजूद रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।