📰

युवा कांग्रेस ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच, दवाई व उपचार शिविर – 189 ग्रामीणों ने लिया लाभ

By Shravan Kumar Oad

Published on:


पत्रकार नटवर सिंह

सिरोही ( 4 सितम्बर 2025 ) कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया और एस. मुड़ के दिशा-निर्देश पर, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पूजा बेनीवाल के मार्गदर्शन और विधानसभा सिरोही–शिवगंज उपाध्यक्ष नटवर सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मेर मंडवाड़ा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. निर्मला धाकड़ ने मरीजों की बारीकी से जांच कर उचित परामर्श दिया। वहीं स्वास्थ्यकर्मी प्रिंस परमार और विजय मेघवाल ने चयनित मरीजों को दवाइयाँ और चश्मे वितरित किए।

👉 शिविर की खास उपलब्धियां:

  • कुल 189 ग्रामीणों ने नेत्र परीक्षण का लाभ लिया।
  • इनमें से 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया।
  • दवाइयाँ, चश्मा और परामर्श पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए।

शिविर प्रभारी नटवर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के इस प्रयास से बड़ा लाभ हुआ है। वहीं प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस डिंपल सिंदल ने मरीजों का पंजीयन कराकर सभी को उचित परामर्श उपलब्ध कराया।

ग्राम पंचायत मेर मंडवाड़ा के प्रशासक एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव गुमान सिंह ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि – “युवा कांग्रेस की टीम ने ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क दवाई और उपचार की व्यवस्था कर सच्चे जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र धवल, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस महेंद्र सिंह गहलोत, ओबीसी जिला महासचिव मीना भाटी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया और शिविर को सफल बनाया।


Leave a Comment