आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागीय अधिकारी करें आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित- प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई - JALORE NEWS
![]() |
The-minister-in-charge-held-a-review-meeting-with-the-officials-regarding-mock-drill-security-and-peace-measures |
प्रभारी मंत्री ने मॉक ड्रिल, सुरक्षा व शांति उपायों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - The minister in charge held a review meeting with the officials regarding mock drill, security and peace measures
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 13 मई 2025 ) देश में हाल ही में हुए घटनाक्रम को देखते हुए प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार सांचौर में अधिकारियों के साथ सुरक्षात्मक व शाति उपायों के संबंध में बैठक ली।
प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाईंयों, ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता, आईसीयू फैसिलिटी, 108 एम्बुलेंस की सूचारू व्यवस्था सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें आवश्यकता पड़ने पर टेम्परेरी अस्पताल एवं लोगों के रहने के लिए शेल्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक आउट निर्देशों की पालना व मॉक ड्रिल के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था एवं आपात काल की स्थिति में वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था यथा टेंकर आदि के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं अग्निशमन सेवाओं को हर समय एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नेहड़ क्षेत्र के ग्रामों में सुक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर आवश्यक उपकरणों की सार संभाल लेने के साथ ही हर समय चालू हालात में रखने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने आपात स्थिति में डिस्कॉम, पीएचईडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नर्मदा नहर से पानी की चोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर शास्ति आरोपित करने तथा अवैध जल कनेक्शनों को तुरन्त प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में सांसद लुम्बाराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर दौलतराम चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू, नाहरसिंह जोधा, जसराज राजपुरोहित,़ सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी, डिस्कॉम एसई धर्मेन्द्र प्रजापति, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, नगरपालिका सांचौर के अधिशासी अधिकारी त्रिकमदान चारण सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق