चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नरेंद्र सक्सेना ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक - JALORE NEWS
![]() |
Joint-Director-of-Medical-Department-Dr-Narend-a-Saxena-held-a-meeting-of-departmental-officers |
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नरेंद्र सक्सेना ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 8 मई 2025 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नरेंद्र सक्सेना जालौर दौरे पर रहे। उन्होंने चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य भवन में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की और निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक डॉ नरेंद्र सक्सेना ने लू तापघात से बचाव के लिए सभी संस्थाओं में बिजली, पीने का पानी, कूलर, पंखे, एसी तथा दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए बैड भी रिजर्व रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थाओं में पर्याप्त बैड की उपलब्धता और मौसमी बीमारियों की पुख्ता रोकथाम के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बीसीएमओ को बदलते मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियां, लू तापघात आदि के लिए संस्थाओं में की गई व्यवस्थाओं की विजिट करने और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
लू-तापघात की रिपोर्टिंग प्रतिदिन समय पर करें
उन्होंने लू-तापघात की रिपोर्टिंग प्रतिदिन समय पर भिजवाने में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में कोई भी संस्थान बिना चिकित्सक के नहीं रहे, इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ व जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के बारे में जानकारी देते इसके तहत 6 इंडीकेटर्स को इम्प्रूव करने पर फोकस रहने के बारे में बताया। उन्होंने मां योजना, टीकाकरण, गैर संचारी रोग, मौसमी बीमारियां, प्रसव, लू तापघात, एनक्यूएएस, एनटीईपी, निक्षय मित्र सहित सभी योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भजनाराम विश्नोई, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार सहित सभी बीसीएमओ मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق