SIROHI NEWS
कार की टक्कर से दो माह के मासूम की मौत, पति और पत्नी सहित 3 घायल
![]() |
Two-month-old-innocent-child-died-in-car-accident-3-people-including-husband-and०-wife-injured |
कार की टक्कर से दो माह के मासूम की मौत, पति और पत्नी सहित 3 घायल
सोजत ( 11 मई 2025 ) नेशनल हाइवे स्थित सुकड़ी नदी सरहद में शनिवार रात एक कार बाइक की टक्कर में दो माह के बालक की मौत हो गई। जबकि दंपती व पुत्र के चोटें आई। उन्हें सोजत अस्पताल दाखिल करवाया गया है।एएसआई भीयाराम बरवड़ ने बताया कि सुकड़ी नदी के निकट चंडावल से सोजत की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार रणसी गांव (बोरूंदा) निवासी रविंद्र (27) , ज्योति (24) पत्नी रविंद्र हरिजन व मनन (3) पुत्र रविंद्र हरिजन के चोटें आने से घायल हो गए।
जबकि दो माह के जिज्ञासु पुत्र रविंद्र की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। बताया जाता हैं कि रविंद्र रणसी गांव से अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपने ससुराल सोजत आ रहा था। पुलिस ने दो माह के मासूम को मोर्चरी में रखवाया हैं।
Via
SIROHI NEWS
إرسال تعليق