रावणा राजपूत समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 23 मई को सुंधा पर्वत पर होगा - JALORE NEWS
![]() |
A-big-decision-regarding-the-drug-free-campaign-was-taken-in-the-meeting-of-Ravan-Rajput-Samaj |
रावणा राजपूत समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 23 मई को सुंधा पर्वत पर होगा - JALORE NEWS
इस विशेष समारोह के जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान समारोह में जालोर जिले के रावणा राजपूत समाज के शैक्षणिक, खेलकूद व प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों और युवाओं को सम्मानित किया जाएगा l
सम्मान समारोह में कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा, युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया, और ट्रस्ट अध्यक्ष जसराज सिंह मेड़ा के निर्देशन में जिलेभर के तहसील अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, संयोजक एवं सह-संयोजक सक्रियता से कार्य कर रहे हैं तथा पात्र विद्यार्थियों व युवाओं से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित की गई है।
इसके साथ ही 22 मई को सुंधा पर्वत धर्मशाला का वार्षिक महोत्सव एवं भव्य प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
समाज की इस पहल का उद्देश्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना, समाज में शिक्षा एवं खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा युवाओं को प्रेरित करना है।
-----------------------
रावणा राजपूत समाज की बैठक में नशा मुक्त अभियान को लेकर बड़ा निर्णय - A big decision regarding the drug-free campaign was taken in the meeting of Ravan Rajput Samaj
जिला रावणा राजपूत महासभा जालौर के तत्वावाधन में समाज की बैठक जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें समाज के सामाजिक कार्यक्रम में नशीले पदार्थ, अफीम, डोडा पोस्ट इत्यादि की मनवार व सेवन किए जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में नशा मुक्ति समाज हेतु पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव द्वारा चलाए गए अभियान का स्वागत किया। गया। राजपुरा ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा शादी समारोह अन्य सामाजिक कार्यक्रम के दौरान नशे की मनवार करने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी जाएगी।
उन्होंने सभी समाज बंधुओ से अपील की है कि समाज के निर्माण में नशा मुक्त अभियान मे सभी सहयोग करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق