राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित रूप से करें निस्तारण- जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Review-meeting-of-revenue-related-matters-concluded |
राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न - Review meeting of revenue related matters concluded
जालौर ( 14 मई 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को जिले से संबंधित राजस्व प्रकरणों का उच्च प्राथमिकता के साथ त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आर.ओ.डब्ल्यू पोर्टल पर प्राप्त प्रकरण संबंधी, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 325 के लिए भूमि अवाप्ति एवं अवार्ड वितरण प्रकरण संबंधी, नामांतकरण निस्तारण, धारा 251-ए के तहत रास्तों के प्रकरण, सीमांकन एवं पत्थरगढ़ी के प्रकरणों सहित विभिन्न राजस्व संबंधित मामलों में तहसीलवार प्रगति देखी तथा तय समयसीमा में प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने लोकायुक्त कार्यालय से संबंधित प्रकरण, एल.आर. एक्ट के अंतर्गत वसूली प्रकरणों एवं लाइट्स के संबंध में समीक्षा करते हुए उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को संबंधित प्रकरणों के निस्तारण संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
-------------------------------------------
संपर्क पोर्टल पर परिवादों का त्वरित करें निस्तारण
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि वे ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर के तहत आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आम जन से प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का भी गुणवत्तापूर्ण समाधान करें ।
---------------------------------------------
अवैध पेयजल कनेक्शन के खिलाफ करें कार्यवाही
जिला कलक्टर ने समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले में ग्रीष्म ऋतु के दौरान सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा अवैध पेयजल कनेक्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करते हुए सीएचसी, पीएचसी तथा मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर दौलतराम चौधरी, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी मोहित कासनियां, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق