चौधरी समाज के भाईयों ने मेघवाल समाज की धर्म बहन के भरा लाखों का मायरा - RANIWARA NEWS
![]() |
Brothers-of-Chaudhary-community-paid-dowry-of-lakhs-to-their-sister-of-Meghwal-community |
चौधरी समाज के भाईयों ने मेघवाल समाज की धर्म बहन के भरा लाखों का मायरा - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 12 मई 2025 ) RANIWARA NEWS जाति-पाति से ऊंचे होते हैं निभाए जाने वाले रिश्ते। अगर रिश्ते दिल से निभाए जाए तो फिर जाति केवल मात्र एक नाम बनकर रह जाती है। रानीवाड़ा शहर से 5 किमी दूर भाटवास गांव में सामाजिक सौहार्द की एक ऐसी ही सुंदर तस्वीर नजर आई।
जहां चौधरी समाज के भाई जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार , देवा राम सुपुत्र रंगा राम चौधरी अमरापुरा ने मेघवाल समाज की अपनी धर्म की बहन नर्मदा देवी पत्नी सोमा राम भाटवास के परिवार में शादी समारोह के दौरान एक किलो चांदी, एक सोने की अंगुठी, एक लाख इक्कीस हजार रूपए नकद राशि का मायरा भरा। सामाजिक सौहार्द की इस नजीर ने पूरे रानीवाड़ा क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल पेश की है।
--------------------------------------------------------------------------
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आकोली में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी - Admission process in Mahatma Gandhi Government School Akoli will continue till June
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आकोली (अंग्रेजी माध्यम) में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 7 तक प्रवेश दिया जायेगा जिसके लिए विद्यालय में 7 मई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई हैं जिसके तहत इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी दवे ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते है अथवा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
-------------------------------------------------------------------
युवाओं से सिविल डिफेंस स्वयंसेवक नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित - Applications invited from youth for Civil Defence volunteer enrollment
माय भारत, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, देश भर के युवाओं को माय भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकित करने के लिए सक्रिय रूप से जुटा है। जिसक तहत युवा माय भारत पोर्टल https://mybharat.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी हेमन्त मथुरिया ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق