मातृ दिवस पर नॉलेज किंग्डम अकैडमी विद्यालय के बच्चों ने किया सम्मानित JALORE NEWS
![]() |
Children-of-Knowledge-Kingdom-Academy-honored-her-on-Mother-s-Day |
मातृ दिवस पर नॉलेज किंग्डम अकैडमी विद्यालय के बच्चों ने किया सम्मानित JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
दिल्ली ( 12 मई 2025 ) मातृ दिवस के उपलक्ष्य में नॉलेज किंग्डम अकादमी के बच्चों ने वांछित फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को मां के रूप में सम्मानित किया। डॉ. सुनीता मेहरोत्रा पिछले 9 वर्षों से इस विद्यालय में योग के क्षेत्र में अपना योगदान के लिए बच्चों में मां के रूप में प्रिय हैं l विद्यालय के चेयरमैन के.एस. चौहान जी, प्रधानाचार्य रजनी सूर्या और समस्त स्टाफ का डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को पूर्ण सहयोग एवम स्नेह मिलता रहता है।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने विद्यालय के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें इस विद्यालय पर गर्व है क्योंकि यहां पर हर एक्टिविटी को पूरे मन से दिल से मनाया जाता है और बच्चों को अपने उत्सव, धर्म और अन्य कार्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुकुंदपुर जैसी छोटी जगह पर भी इस विद्यालय का संचालन बहुत ही निपुणता के साथ छात्र केन्द्रित शिक्षण पर आधारित है, जो कि चेयरमैन के.एस. चौहान जी और प्रधानाचार्य रजनी सूर्या की देखरेख में संभव हो पा रहा है
।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि मातृ दिवस माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन माताओं के अनगिनत बलिदानों और उनके बच्चों के प्रति उनके प्यार और समर्थन को पहचानने का प्रतीक है। मई के दूसरे रविवार को मनाए जाने वाले इस दिन पर लोग अपनी माताओं को विशेष तरीके से सम्मानित करते हैं।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने विद्यालय के बच्चों और स्टाफ के साथ मातृ दिवस के अवसर पर सम्मानित होने पर खुशी व्यक्त की और विद्यालय के साथ अपने जुड़ाव को और भी मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया।
साथ ही मातृ दिवस के अवसर पर सम्मानित होने पर खुशी व्यक्त की और विद्यालय के साथ अपने जुड़ाव को और भी मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया
उन्होंने पलक,पायल, सोनम,श्वेता, धृति,श्रिया व सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق