नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटेंगल को किया श्रद्धा से याद - JALORE NEWS
![]() |
Florence-Nightingale-remembered-with-reverence-on-Nurses-Day |
नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटेंगल को किया श्रद्धा से याद - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 12 मई 2025 ) JALORE NEWS किसी के घाव को मरहम दिया है , जो तुमने खुदा की बंदगी की है। ऐसे ही सेवा भावना की साक्षात प्रतीक फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिवस सोमवार को सामान्य चिकित्सालय जालौर में चिकित्सा अधिकारी डॉ.विकास काला व डॉ.सूरज राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में श्रद्धा के साथ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं कैंडल जलाकर मनाया गया । साथ में उनके द्वारा दी गई नर्सेज सेवा को याद किया गया।
फ्लोरेंस नाइटेंगल ने बीमार लोगों को ठीक करने के लिए बहुत से कार्य किया ,वो लेडी ऑफ द लैंप के नाम से भी जानी गई ।उन्होंने अस्पताल की हालत सुधारने के लिए सतत प्रयास किया। नर्सेज की जन्मदातरी लेडी विथ द लैंप फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने बिना स्वार्थ मरीजों की सेवा करके मानवता का परिचय दिया।
इस तरह हम सभी नर्सिंग ऑफिसर को भी चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर चिकित्सालय जालौर के सभी चिकित्सकों ने चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर को नर्सेज दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक विशनाराम गर्ग,हजाराम सुनदेशा, ईश्वरलाल नागर, शहजाद खान,छगनलाल गर्ग, रामलाल चौहान, जय श्री पंवार राधेश्याम सोलंकी, अरूणकुमार, गोविन्द कुमार , दरगा राम, गुप्तेश कुमार, मोहमद ताहिर, नवीन कुमार, प्रवीण गर्ग, अशोक कुमार, जाकिर अली, ममता , मनीषा, श्रेयांश सहित नर्सिंग छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق