कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह - JALORE NEWS
Enthusiasm-for-corona-vaccination |
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह - JALORE NEWS
पत्रकार सुरेश गर्ग
जालोर ( 5 अप्रैल 2021 ) कस्बे समेत क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दिनों सरकार के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है । लोग उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन लगाकर दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं । क्षेत्र के थांवला ग्राम पंचायत में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को थांवला ग्राम पंचायत में 90 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन से डरें नहीं, यह बिल्कुल सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाएं व आस - पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान ए एन एम सविता कुमारी सोलंकी, मेल नर्स भोप सिंह, रावतसिंह, पुरान कँवर, पुष्पा मीणा, सुखी आशा सहयोगिनी, शारदा, रुकसाना बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सरपंच उर्मिला कँवर, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार, ग्राम पंचायत कार्यकर्ता, हिम्मताराम गर्ग, गोपाल सिंह, रोमसिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Enthusiasm for corona vaccination - JALORE NEWS
JALORE (5 April 2021) In the area including the town, the medical and health department is being vaccinated these days under the Corona Vaccination Campaign for the prevention of corona as per the instructions of the government. People are encouraging others to vaccinate by applying the Corona Vaccine with enthusiasm. As part of the corona vaccination campaign in the Thanla Gram Panchayat of the area, 90 people got the corona vaccine on Monday in the Thanla Gram Panchayat. Sarpanch representative Dinesh Kumar appealed, saying don't be afraid of the vaccine being used to protect Corona, it is absolutely safe. He said that after getting his turn, get the vaccine on priority and motivate the people around him for it. During this, ANM Savita Kumari Solanki, Mail Nurse Bhop Singh, Rawatsingh, Puran Kanwar, Pushpa Meena, Sukhi Asha Sahyogini, Sharda, Rukasana Bano Anganwadi Worker and Sarpanch Urmila Kanwar, Sarpanch Representative Dinesh Kumar, Gram Panchayat Worker, Himmatram Garg, Gopal Villagers like Singh, Rom Singh etc. were present.
एक टिप्पणी भेजें