रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा स्टेट हाईवे का कार्य जून माह से होगा प्रारंभ सार्वजनिक निर्माण मंत्री - JALORE NEWS
Ramsin-Bhinmal-Raniwada-State-Highway-work-will-start-from-June |
रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा स्टेट हाईवे का कार्य जून माह से होगा प्रारंभ सार्वजनिक निर्माण मंत्री - JALORE NEWS
जयपुर ( 11 मार्च 2022 ) सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा स्टेट हाईवे के विकास व उन्नयन का कार्य जून माह में प्रारंभ हो जाएगा।
श्री जाटव शून्यकाल में विधायक श्री नारायण सिंह देवल द्वारा इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की क्रियान्विति के अनुसरण में रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा हाईवे के 62.619 किलोमीटर दूरी के विकास व उन्नयन हेतु 422 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है और एक फर्म से 247.77 करोड़ का अनुबंध भी कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस हाईवे को दो लेन की सड़क में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को ध्यान रखते हुए हाईवे पर 18 हजार 800 पौधे भी लगाए जाएंगें। साथ ही, 10 किलोमीटर के आबादी क्षेत्रों में नालियों का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईवे पर दो स्थानों पर टोल प्लाजा प्रस्तावित है।
श्री जाटव ने बताया कि विभाग द्वारा हाईवे पर 20.50 किलोमीटर दूरी की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कर दी गई है और अगर कोई अन्य भी शेष सड़क है तो उसकी भी मरम्मत कर दी जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
https://youtube.com/shorts/0DajUtVr068?feature=share
जवाब देंहटाएं