Ms Monika Sain IPS JALORE मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक जीवनी के बारे में वही एसपी किरण कंग सिद्धू का तबादला भेजा दिल्ली
Monica-Sen-will-be-the-new-District-Superintendent-of-Police-of-Jalore-about-biography |
Ms Monika Sain IPS JALORE मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक जीवनी के बारे में वही एसपी किरण कंग सिद्धू का तबादला भेजा दिल्ली ,कौन है नया एसपी मोनिका सैन
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 2 जुन 2023 ) Ms Monika Sain IPS JALORE राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक दिवसीय दौरे को लेकर आने से पहले ही एसपी का तबादला किया गया है।
राजस्थान सरकार ने शुक्रवार सुबह 30 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी किया गया थीं । जिसमें से एक तीन महीने पहले ही जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक, डॉ. किरण कंग सिद्धू ने आज से तीन महीने पहले ही दिनांक 19 फरवरी 2023 को कार्य पदभार ग्रहण किया गया था जिसकों लेकर आज तबादला किया गया है।
और वर्तमान में अब मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर लगया है। और Ms Monika Sain IPS JALORE (Rajasthan)
मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक, डॉ. किरण कंग सिद्धू का कमांडेंट 11 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली के पद पर हुआ तबादला, देर रात कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश।
मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक जीवनी के बारे में - Monica Sen will be the new District Superintendent of Police of Jalore about biography
उत्तर प्रदेश की रहनी वाली रिचा -Richa from Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश के बागपत की रहने वाली रिचा तोमर 24 अगस्त 2019 को आईपीएस बन गई हैं। ये उत्तरप्रदेश के बागपत के किसान राजेन्द्र पाल सिंह की बेटी हैं। परिवार में इनके अलावा पांच बहनें और एक छोटा भाई है। तोमर का साल 2017 की यूपीएसी परीक्षा में चयन हुआ था। पति दिल्ली पुलिस में अफसर है। रिचा ने अपनी पूरी पढ़ाई बागपत शहर से ही की है। रिचा सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ से बीएससी में टॉपर रह चुकी हैं। वर्तमान में रिचा तोमर, पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम पुलिस आयुक्तालय जयपुर में तैनात है। रिचा तोमर सर्वश्रेष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी है।
राजस्थान में 2019 फील्ड पोस्टिंग से पहले ही आईपीएस रिचा तोमर देशभर में फेमस हो गई। दरअसल, हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से पास आउट 92 आईपीएस और 11 आईएफएस प्रशिक्षुद्ध में से रिचा तोमर को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड लेडी आईपीएस चुना गया था। इस पूर्व में Ms Monika Sain IPS (Rajasthan)
भीलवाड़ा की एसपी के पद पर भी कार्य किया गए था।और दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को नया एसपी के पद पर नियुक्त किया गया था और अखिकार एक साल के बाद में दिनांक 1 जुलाई 2023 को भीलवाड़ा से हटाकर जयपुर भेज दिया गया था । और वर्तमान में अब Ms Monika Sain IPS (Rajasthan)
नया मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है ।
Monika Sain IPS posted as SP-, JALORE , Rajasthan 2 June
Ms Monika Sain IPS (Rajasthan)
2014) presently Superintendent Of Police, SCRB, Jaipur, has been transferred and posted as Superintendent Of Police, SOG, Jaipur, Rajasthan .
Indian Bureaucracy Dot Com wishes Ms Monika
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें