नगर परिषद् जालोर nagar parishad Jalore का काला सच आया सामने, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, अव्यवस्था: 2018 में भर्ती सफाईकर्मी के पद छोड़ कर दलाल के काम लगाया
![]() |
The-dark-truth-of-Municipal-Council-Jalore-came-to-the-fore-corruption-at-its-peak |
नगर परिषद् जालोर का काला सच आया सामने, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, अव्यवस्था: 2018 में भर्ती सफाईकर्मी के पद छोड़ कर दलाल के काम लगाया
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर मुख्यालय पर नगर परिषद् जालोर ( nagar parishad Jalore ) में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद जालौर में अब इन दिनों में दलालों का काम भी जोर-शोर से चलने लगाया है । अब विवादों में घिरी नगर परिषद् जालोर का अब कोई बड़ा काले नाम सच सामने आ रहा है। एक बार फिर से ( nagar parishad Jalore ) नगर परिषद् जालौर फिर से आने लगा है सुर्खियों में जी हाँ जिससे कुछ दिनों पूर्व दिनांक 02 - 05 - 2023 को शिकायत करने के बावजूद भी मतलब कि एक महिने बीत जाने के बावजूद भी
अभी तक किसी प्रकार की नगर परिषद् जालोर की ओर से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
अनेक विवादों के बीच नगर परिषद द्वारा वर्ष 2018 में नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती की थी। नई भर्ती में सफाई कर्मचारियों के पद पर लगाया गया था । लेकिन वो सभी दावे खोखले साबित हुए हैं। हर वार्ड में सफाई व्यवस्था कायम रखने के लिए सफाई कर्मी लगाए गए हैं। इनमें से उनमें से 10 सफाई कर्मी डेपुटेशन के नाम पर अन्य जगहों पर लगकर दो साल से मूल काम को छोड़कर दूसरे कार्य कर रहे हैं। इनमें से कई जनों को तो दूसरे पद दे दिया गया है।
और इन दिनों शहर में सफाई व्यवस्था ज्यादा खराब हो चली है। सफाई के अभाव में गली मोहल्ले के अलावा मुख्य बाजार में भी गंदगी पसरी नजर आ रही है। गली मोहल्लों की साफ-सफाई को तो अर्सा बीता है। वर्षों से पंप हेल्पर का कार्य कर रहे एक कार्मिक ने मूल काम छोड़कर दूसरे कार्य रहें हैं। जिसकी शिकायत कार्मिक ने कलेक्टर और डीएलबी तथा मुख्यमंत्री को भी किया गया है।
सफाई कार्मिक ने ही उठाया है कार्रवाई का मुद्दा, जांच की मांग
स्वायत शासन विभाग और कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्मिक नरपत जोड़ ने बताया कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारी भर्ती 2015 व 2018 में सफाई कर्मियों के पद पर नियुक्ति की थी परंतु कई कर्मचारियों ने सांठगांठ करके मूल पद से हटकर सफाई कर्मचारी का कार्य नहीं कर रहे हैं। कार्यवाहक जमादार, कार्यालय सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, इत्यादि में अन्य कार्य में लगे हुए हैं। वरीयता और अनुभव के आधार पर कार्य कर रहा था।
सफाई कर्मचारी युनियन ( nagar parishad Jalore ) नगर परिषद जालोर नरपत जोड़ ने कहा कि समान का एक बहुत बड़ा हिस्सा सफाई कर्मचारी के रूप में देश प्रदेश की सेवा कर रहा है। वर्ष 2013 में चयनित गैर की सफाई कर्मचारी अपने मूल पद कार्य छोड़ कर अन्य कार्यालय कार्य कर है।
शहरों के लिये इनके हिस्से का कार्य वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारिय द्वारा किया जा रहा है। जिससे कि समाज के सफाई कर्मचारियों के ही आर्थिक, शारीरिक, मानसिक शोषण व उनके मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। यह स्थिति ही भयावह है इसी कारण से पूरे प्रदेश वाल्मिकी समाज के लोग अंदोलनमस्त होकर सफाई कर्मचारी भर्ती वाल्मिकी समाज को ही प्राथमिकता देने की बात कर रहा है।
नगर परिषद जालोर ( nagar parishad Jalore ) के सफाई कर्मचारियों की युनियन की मुख्य मांगे
1. नगर परिषद जालोर ( nagar parishad Jalore ) में गैर वाल्मिकी सफाई कर्मचारियों के सप कार्य के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की जाये व स्वायत शासन विभाग द्वारा गुल पद पर लगाने के आदेश के बावजूद इन गैर वाल्मिक सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्य नही किया. फिर भी इनक रथाईकरण कर दिया व प्रतिनियुक्ति पर होने पर भी इनकी रौले " नियमित बनती रही है।
इनकी जांच करावे, इन सभी गैर वाल्मिक नाम निम्न है :-
01. महेन्द्र पुत्र भोमाराम
02. पारसमल पुत्र जयरूप
03. दिनेश पुत्र पुखराज
04. मागुशाह पुत्र हुसैनशाह
05. ओमप्रकाश पुत्र भीमाराम
06. दिलिपसिंह पुत्र भोपालसिंह
07. पाबुराम पुत्र करनाराम
08. सुरेश कुमार पुत्र पुखराज
09. दिनेश पुत्र नारायण
10. विकम पुत्र कपुराराम
उपरोक्त को अपने गुल पद पर सफाई कर्मचारी के रूप सफाई कार्य करने का आदेश फरमावे |
2. भर्ती वर्ष 2023 में परम्परागत सफाई का काम करने वाले वाल्मिक समाज को प्राथमिकता दी जाये व पुरे प्रदेश में चल रहे कार्य बहिष्क व धरने के समर्थन में हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
अथवा हमारी जायज मांग को जल्दी से जल्दी पूरी करने की कृपा करावे, अन्यथा ( nagar parishad Jalore ) नगर परिषद् जालोर के सफाई कर्मचारी युनियन द्वारा सफाई कार्य का बहिष्कार का धरना दिया जायेगा। सफाई काम का बहिष्कार व धरना की पूर्व सूचना देकर धरना देने की ईजाजत ली जा रही है, जिसकी समझ जिम्मेदारी आयुक्त नगर परिषद जालोर व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की रहेगी।
नतीजा यहाँ निकाल किया लोग हो रहे हैं परेशान और नाराज
नगर परिषद् जालोर ( nagar parishad Jalore ) स्वच्छता समिति की बैठक में भी प्रस्ताव पारित करने की मांग उठा चुका है जिसके वावजूद भी किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
जबकि उल्टा हुआ है दरअसल हुआ यूं कि ( 1 ) नगर परिषद् जालोर ( nagar parishad Jalore ) में पुरे शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद् क्षेत्र में आसपास में लगाने वाले कई क्षेत्र में योजनाओं का लाभ दिलवाने और किश्त लाने के लिए भेजा जाता है और वही लोगों कमीशन खाते है। और लाभान्वित को समय पर किश्तों का भुगतान करवाने के लिए दबाव भी डाला जाता है।
( 2 ) नगर परिषद् जालोर ( nagar parishad Jalore ) विकास एवं भूमि शाखा में कार्यों के नाम पर जमकर फर्जी वाला और रिश्वतखोरी दलालों के मार्फत कार्य का खेल जा रहा है।
सबसे खास बात तो यहाँ है कि इतना बड़ा पैमाने पर हो सकता हो रहा है फिर भी ( nagar parishad Jalore ) नगर परिषद् जालोर उजागर पिछले कहीं सालों में जमकर धांधली जीव का खेल चलता रहा आखिर इतना सब होने के बाद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अगर पत्रावली खंगाल जाए तो बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है। मतलब साफ है नगर परिषद् में टेंडरो से लेकर पट्टों में धांधली हुई है उच्च स्तर पर इस सारे मामलों की जांच होती है तो बड़े स्तर पर मामले उजागर हो सकता है और समय - समय पर आमजनता की द्वारा शिकायत भी मिलती आ रही है। जिसको लेकर भी प्रशासन की ओर से कोई किसी भी प्रकार कदम नहीं उठा रही है अथवा किसी प्रकार से कोई काईवाही नहीं किया जा रहीं हैं। अब नगर परिषद् जालोर ( nagar parishad Jalore ) की कार्य की भष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो गई है कि अब रोक भी मुश्किल हो गया है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें