कैसे सुलझेगी महिला पत्रकार की रहस्यमय मौत की गुत्थी - JALORE NEWS
Exposed-A-Heartbreaking-Murder-Mystery |
'बेनक़ाब' एक दिल दहला देनेवाली मर्डर मिस्ट्री - Exposed: A Heartbreaking Murder Mystery
मुंबई ( 23 दिसंबर 2021 ) शेमारू एंटरटेनमेंट के ओटीटी वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप शेमारूमी पर 23 दिसंबर से रिलीज़ हो रही है एक नई वेब सीरीज़ ‘बेनक़ाब’, जो दर्शकों को अपने साथ जुड़े रहने पर मजबूर कर देगी। 'बेनक़ाब' एक दिल दहला देनेवाली मर्डर मिस्ट्री है, जो थ्रिलर के शौकीनों को यक़ीनन पसंद आएगी। बेनक़ाब सीरीज़ एकदम सही समय पर आई है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में रौंगटे खड़े कर देनेवाली थ्रिलर सीरीज़ देखने का दर्शकों का अपना अलग ही मज़ा है.
बेनक़ाब की कहानी काफ़ी दिलचस्प है. एक महिला न्यूज़ रिपोर्टर की संदिग्ध हालातों में मौत के बाद दो बड़े न्यूज़ चैनल्स किस तरह उस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को अपने-अपने तरीक़े से सुलझाने में लगे हुए हैं, जिनमें से एक चैनल की वो ख़ुद रिपोर्टर थी. कहानी कई रोमांचक और थ्रिलर एपिसोड्स से होकर गुज़रती है, जहां एक-एक करके कई सुराग सामने आते हैं और हर एपिसोड के साथ दर्शकों की बेसब्री बढ़ती जाती है।
‘बेनक़ाब’ में मुख्य भूमिका निभा रही पॉप्युलर एक्ट्रेस पूजा जोशी ने बताया, "शेमारूमी जैसे मशहूर ब्रांड के साथ फिर से जुड़ने का मौका मिलना और नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ 'बेनक़ाब' में मुख्य किरदार निभाना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. शेमारूमी के साथ यह मेरी दूसरी वेब सीरीज़ है, इस साल के शुरूआत में 'वात वात मा' में भी मैंने काम किया था। इस वेब सीरीज़ में मैं बहुत ही अलग किरदार निभा रही हूं, जो दर्शकों ने इसके पहले कभी नहीं देखा होगा और मुझे पूरा यकीन है कि यह मर्डर मिस्ट्री की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।"
‘बेनक़ाब’ वेब सीरीज़ की शूटिंग का अनुभव बयां करते हुए मशहूर एक्ट्रेस तनाज़ ईरानी ने कहा, "ओटीटी पर यह मेरी पहली वेब सीरीज़ है और इसे लेकर मैं बेहद ख़ुश हूं। वेब सीरीज़ का शूट और इस पूरे क्रू के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगा। इस कहानी के कई रोचक, रहस्यमय और मनोरंजक मोड़ दर्शकों को यक़ीनन पसंद आएंगे।"
'बेनक़ाब' में निमेष दिलीपराय, अमी त्रिवेदी, तनाज़ ईरानी, कुलदीप गोर, पूजा जोशी और दिलीप दरबार जैसे उम्दा कलाकारों की बेहतरीन कलाकारी आपको देखने को मिलेगी। 23 दिसंबर को शेमारूमी पर लॉग ऑन कीजिए और पूजा जोशी द्वारा निभाए गए किरदार अनुष्का शेषाद्रि की रहस्यमय मौत के रोमांच में पूरी तरह से सराबोर हो जाएं।
एक टिप्पणी भेजें