किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 28 दिसम्बर से 1 जनवरी को जोधपुर में आयोजित होगी - JALORE NEWS
Kick-Boxing-National-Competition-will-be-held-in-Jodhpur-from-28th-December-to-1st-January |
किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 28 दिसम्बर से 1 जनवरी को जोधपुर में आयोजित होगी - JALORE NEWS
जालोर ( 25 दिसम्बर 2021 ) किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 28 दिसम्बर से 1 जनवरी को जोधपुर में आयोजित होगी । किक बॉक्सिंग संघ के ओमप्रकाश आर्य ने बताया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर से जोधपुर में होगा ,जिसमे पूरे भारतभर से किक बॉक्सर भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यअतिथि ग्रेट खली होंगे । इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जालौर के किक बॉक्सर किकबॉक्सिंग कोच भागीरथ गर्ग एवम टीम मैनेजर ओम प्रकाश गर्ग के नेतृत्व में 27 दिसम्बर को शाम को जालोर से रवाना होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मुक्केबाज प्रतिदिन भगतसिंह स्टेडियम में अभ्यास करते है।
Kick Boxing National Competition will be held in Jodhpur from 28th December to 1st January - JALORE NEWS
JALORE (25 December 2021) Kick Boxing National Competition will be held in Jodhpur from 28 December to 1 January. Omprakash Arya of Kick Boxing Association told that Kick Boxing National Competition will be organized in Jodhpur from 28th December, in which kick boxers from all over India will participate. The chief guest at the inauguration of this competition will be the Great Khali. To participate in this national competition, the kickboxer of Jalore under the leadership of Kickboxing coach Bhagirath Garg and team manager Om Prakash Garg will leave from Jalore on December 27 in the evening. The boxers participating in the competition practice every day at the Bhagat Singh Stadium.
एक टिप्पणी भेजें