एसडीजीएस क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 दिसम्बर को - JALORE NEWS
SDGS-Implementation-and-Supervision-Committee-meeting-on-28th-December |
एसडीजीएस क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 दिसम्बर को - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसम्बर 2021 ) नीति आयोग एवं सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन में जिले में सतत् विकास लक्ष्य 2030 को प्राप्त करने हेतु गठित जिला स्तरीय एसडीजीएस क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आगामी 28 दिसम्बर मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक एवं जिला स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य समिति के सदस्य सचिव डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में सतत् विकास कार्यों हेतु विभागों के योगदान एवं क्रियान्वयन एवं वर्ष 2020-21 की विभागीय प्रगति पर चर्चा की जायेगी।
SDGS Implementation and Supervision Committee meeting on 28th December - JALORE NEWS
JALORE (22 December 2021) Under the guidance of NITI Aayog and Ministry of Statistics and Program Implementation, Government of India, the meeting of the District Level SDGS Implementation and Supervision Committee constituted to achieve the Sustainable Development Goal 2030 in the district, under the chairmanship of District Collector Namrata Vrishni, on 28 December. It will be held on Tuesday at 11 am in the Collectorate Auditorium.
Dr. Dhansingh Rajpurohit, Assistant Director of Economic and Statistics Department and Member Secretary of District Level Sustainable Development Goal Committee, said that in the meeting, the contribution and implementation of the departments for sustainable development works and departmental progress for the year 2020-21 will be discussed.
एक टिप्पणी भेजें