जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा - JALORE NEWS
Army-chopper-crashes-in-Bandipora |
जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 11 मार्च 2022 ) जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है.
शुक्रवार को सेना के हेलिकॉप्टर की होने की खबर सामने आई है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के तुलैल इलाके में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिलहाल उसके पायलट और को पायलट की कोई सूचना नहीं मिल पाई है। हेलिकॉप्टर Gujran Nallah क्षेत्र में क्रैश हुआ था. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
बताया गया है कि हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ है. हेलिपैड पर लैंडिंग के दौरान चॉपर का बैलेंस बिगड़ा और फिर वह क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक, क्रैश हुआ चॉपर चीता हेलीकॉप्टर है. सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं.
माना जा रहा है कि पायलट और को पायलट क्रैश से पहले ही हेलिकॉप्टर से निकल गए (इजेट कर लिया होगा) होंगे, जिससे वे सुरक्षित होंगे. लेकिन अबतक कोई साफ जानकारी नहीं है. गुरेज के SDM ने बताया कि फिलहाल उस आर्मी चॉपर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि, गुरेज घाटी के गुजरां नाला इलाके में सेना का हेलिकॉप्टर गश्त पर था और अचानक आई खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं, बचाव अभियान शुरू कर दिया गाय है। साथ ही साथ में हादसे से पहले हेलिकॉप्टर का संपर्क कैसे टूटा इसके कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق