पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन , जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
Demonstration-of-villagers-regarding-drinking-water-supply |
पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन , जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालोर ( 21 अप्रेल 2022 ) भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जालोर जिले के नेहड़ क्षेत्र के खासरवी व वरणवा के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर निशांत जैन को ज्ञापन सौंपा। नर्मदा की ए और बी सब माइनर में सिंचाई के लिए पिछले 2 वर्षों में आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने जिला कलेक्टर निशांत जैन को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि क्षेत्र में 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने नर्मदा का नीर का उद्घाटन किया था। जिसके तहत गुजरात से राजस्थान को पानी मिलना शुरू हुआ। वहीं नर्मदा नहर की रतोड़ा वितरिका की सब माइनर खासरवी व वरणवा ए और बी माइनर में रबी की सिंचाई के लिए 2019 से 2021 के दौरान 22 डिग्गियों के क्षेत्र में 300 हजार हेक्टेयर भूमि के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने से वहां के किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ। वहीं इस भयंकर गर्मी में पशुओं व पेयजल के लिए किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि हमें 2 वर्षों से पानी नहीं मिला है। साथ ही किसानों ने समय पर पानी नहीं देने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
इस दौरान आदुराम, विजाराम, बाबूलाल, भागीरथ, लादूराम, जगाराम, दानाराम, महेंद्रसिंह, शंकराराम, पन्नेसिंह, पांचाराम, सोराबखा व पठाणखा सहित काफी संख्या में नेहड़ के ग्रामीण मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें