नवीन पटवार भवन बनने से ग्रामीणों को राजस्व कार्यों के संपादन में सहूलियत होगी - कलेक्टर - JALORE NEWS
Inaugurated-the-newly-constructed-Patwar-Bhawan |
आलासन में स्व. वादीबाई सुखराज सा गरजी की स्मृति में नवनिर्मित पटवार भवन का लोकार्पण किया - Self in alasana Inaugurated the newly constructed Patwar Bhawan in the memory of Wadibai Sukhraj Sa Garji
रिपोटर रमेश कुमार उममेदाबाद
जालोर ( 15 अप्रेल 2022 ) सायला निकटवर्ती आलासन ग्राम मुख्यालय पर स्व. श्रीमती वादीबाई सुखराज सागरजी की स्मृति में नवनिर्मित पटवार भवन का बुधवार को जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ l
समारोह के तहत सर्वप्रथम नवनिर्मित पटवार भवन का अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर व शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इसके बाद भवन में दीप प्रज्ज्वलित किया तथा नवीन पटवार भवन का अवलोकन किया। समारोह में अतिथियों का भामाशाह परिवार की ओर से साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
इस मौके जालोर विधायक गर्ग ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में रोड़लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं आलासन से खरल रोड़ बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।
जिला कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि नवीन पटवार भवन बनने से ग्रामीणों को राजस्व कार्यों के संपादन में सहूलियत होगी। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने व ग्राम के विकास के लिए सभी को सामुहिक प्रयास करने की बात कही।
समारोह को जालोर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सरपंच प्रियंका मेघवाल, एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल, उपसरपंच आवड़दान चारण व नेमीचंद जैन ने भी संबोधित किया। वही अतिथियों द्वारा भामाशाह परिवार के जयंतीलाल, गणपतराज, शांतिलाल जैन का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।
मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश शर्मा ने किया। इस दौरान तहसीलदार जालोर पारसमल राठौड़, जिला परिषद सदस्य उषादेवी राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य शांतिदेवी सोनी, भामाशाह जयंतीलाल, गणपतराज, शांतिलाल संघवी, रमेश जैन, गटराज जैन, नेमीचंद जैन, बाबूलाल जैन, एनएसयूआई प्रदेश सचिव भरत मेघवाल, आरआई अयूब खान, पटवारी मदनलाल, वैध मनोहरलाल, पूर्व उपसरपंच नैनसिंह राजपुरोहित, हीराचंद जैन, शिवनाथसिंह, भोपालसिंह चम्पावत, ग्राम विकास अधिकारी जामताराम मेघवाल, जोगराज पुरोहित, लक्ष्मणसिंह चारण, वरिष्ठ अध्यापक कुयाराम मेघवाल, भैराराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें