महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा - JALORE NEWS
Tableaux-related-to-the-biography-of-Lord-Mahavir-were-included |
भगवान महावीर की जीवनी से संबंधित झांकियां शामिल हुई - Tableaux related to the biography of Lord Mahavir were included
जालोर ( 15 अप्रेल 2022 ) जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2621वां जन्मोत्सव गुरुवार को जालोर में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मार्केट स्थित जैन मंदिर से शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा में स्वर्णिम रथ के साथ जैन धर्म व भगवान महावीर स्वामी की जीवनी से संबंधित झांकियां शामिल हुई।
जुलूस में जैन धर्मावलम्बी जयकारें लगाते हुए और भजन गाते हुए चल रहे थे। यात्रा के दौरान में काफी संख्या में लोग उमडे़। भगवान महावीर स्वामी रथ यात्रा का जुलूस श्री 1008 पार्श्वनाथ जैन मंदिर मुख्य बाजार, सदर बाजार, गांधी चौक, सूरजपोल, अस्पताल चौराया से कलेक्ट्रेट के पास स्थित नंदीश्वर जैन मंदिर जाकर संपन्न हुई। जैन समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के भगवान महावीर के जीवनी से संबंधित विचार व्यक्त किए गए।
महावीर जयंती पर निकले जुलूस में उमड़े लोग
शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाला इस बीच रास्तों में कांग्रेस कमेटी व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जैन समाज के जुलूस पर पुष्प वर्षा की। जुलूस में जैन धर्म पर आधारित व भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर आधारित झांकियां, घोड़ों का रथ, जिनवाणी रथ, हाथी, घोड़े, उद्घोषक रथ, बैंड, ढोल, संगीत मंडली सहित जैन समाज के लोग शामिल रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें