समाजसेवी मनीष सिंधी की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Blood-donation-camp-organized-in-memory-of-social-worker-Manish-Sindhi |
समाजसेवी मनीष सिंधी की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 29 मई 2022 ) दिनांक 29/05/2022 रविवार को समाजसेवी मनीष भाई सिंधी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रध्दांजलि एव विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब अध्यक्ष तरूण सिध्दावत एवं जालोर ब्लड़ डोनर गु्रप संरक्षक नितेश भटनागर के नेतृत्व में रविवार को ब्लड़ बैंक सामान्य चिकित्सालय जालोर में रक्तदान किया गया।
साथ ही समाज बन्धु के द्वारा समाज को नशा मुक्ति कराने की शपथ ली गई। समाज के वरिष्ठ मोहन मुलचन्दानी ने बताया कि मनीष सिंधी हमेशा लोगो के किसी प्रकार के काम में तत्पर रहता था व उसने अपने जीवन में कई लोगो के लिए रक्तदान किया एवं बहुत सारे लोगांे को रक्त देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कई जनो की जान बचाई। मनीष की कमी आज भी समाज व जालोर को खलती है।
इसी दौरान ब्लड़ बैंक के प्रभारी डाॅ. जगदीश विश्नोई ने बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा हर साल ब्लड केम्प किया जाता है तथा जालोर ब्लड़ डोनर गु्रप के द्वारा प्रत्येक दिवस लाईव डोनेशन किया जाता है जो किसी जरूरतमंद मरीज को नया जीवनदान दिया जा सकें । कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रभारी मुकेश जोधवानी नें सभी का आभार जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान चिकित्सा टीम प्रभारी डाॅ.जगदीश विश्नोई, डाॅ.पुनम टांक, मोहन मुलचन्दानी, नारायण मुलन्दानी, राजेश कुमार, चम्पालाल सांखला, चिरंजीव व्यास, जावेद जोया, दिपक गर्ग, मुकेश जोधवानी, जीशान अली,पदमा नागर, सपना बजाज, अनिल कुमार, पवन ओझा, दिपक जोधवानी, मनोज सोनी, तुलसी जोधवानी, रामेशचन्द्र, भंवरलाल सोनी, धर्मेन्द्र बाड़मेर, सुरेन्द्र जांगिड, प्रवीण सोनी , किशन आडवाणी, गोपाल सोनी, घनश्याम लोहाणी, दिनेश कृपलानी, देवानन्द जोधवानी, सुरेश विश्नोई, राजु विश्नोई, महेन्द्र सोनी, अज्जु मुलचन्दानी, हेमंत सैन सहित समाज बन्धु व शहर के कई लोग उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें