घर - घर औषधि योजना की समीक्षा - JALORE NEWS
Ghar-Ghar-Aushadhi-Scheme-Review |
घर - घर औषधि योजना की समीक्षा - JALORE NEWS
जालोर ( 3 मई 2022 ) राज्य सरकार की महत्वकांक्षी फ्लैगशिप योजना घर- घर औषधि योजना के संबंध में समीक्षात्मक बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । जिसमें वर्ष 2022 - 23 के लिए कार्य योजना बनाकर योजना के क्रियान्वयन करने के संबंध में चर्चा की गई ।
बैठक में जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को घर - घर औषधि योजना के संबंध में समस्त विकास अधिकारियों को योजना के सफल क्रियान्वयन तथा समयबद्ध रूप से पौधों के वितरण करने के लिए निर्देशित करने की बात कही । उन्होंने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को योजना के अधिकाधिक प्रचार - प्रसार के लिए जिले में समस्त ब्लॉक लेवल पर कार्यशाला का आयोजन कर आमजन में औषधीय पौधों की महत्वता तथा गुणों के विषय में जानकारी देने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय में प्रार्थना के दौरान तथा अन्य माध्यम से विद्यार्थियों को औषधीय पौधों के गुणों व उपयोग के विषय में जागृत करने की बात कही तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को वन विभाग की मांग के अनुसार पानी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया । बैठक में उप वन संरक्षक यादवेंद्र सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष जिले के 50 प्रतिशत परिवारों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया है तथा अवशेष रहे 50 प्रतिशत परिवारों को इस वर्ष निःशुल्क वितरण किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष तुलसी , अश्वगंधा , गिलोय एवं कालमेघ प्रजाति के औषधीय पौधे जिले की 11 पौधशालाओं आहोर , भाद्राजून , रणछोड़नगर मांडवला , सायला , जुंजाणी रानीवाड़ा , सांचौर , डेडवा , पादरली , सांकड़ में तैयार हो रहे हैं जिनका वितरण 1 जुलाई से किया जाना प्रस्तावित है । योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है । कार्यकारी अधिकारी वासु समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें