सीएचओ को दी टीबी मुक्त राजस्थान अभियान की जानकारी - JALORE NEWS
Information-about-TB-free-Rajasthan-campaign-given-to-CHO |
सीएचओ को दी टीबी मुक्त राजस्थान अभियान की जानकारी - JALORE NEWS
जालोर ( 25 मई 2022 ) टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक जालोर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक का आयोजन कर एनटीईपी कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार द्विमासिक टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत टीबी सेवाओं को हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मजबुती देने के लिये बैठक के दौरान खंड जालोर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दी गई। बैठक मे्
ं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. आर. विश्नोई ने समस्त सीएचओ को निर्देशित करते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं विभागिय योजनाओ के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने, आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित करने एवं निर्धारित समयावधि मंे सम्पूर्ण कार्य सम्पादित कर सूचनाओं को ऑनलाईन करने संबधित निर्देश दिये।
बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि द्विमासिक टीबी मुक्त राजस्थान अभियान 1 मई 2022 से चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत हैल्थ वैलनेस सेंटर पर विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किये जाने है। हैल्थ वेलनेस सेंटर में पिछले वर्षो के टीबी रोगीयों की एक्टिव केस फाईडिंग, कोविड संक्रमित रोगियों की टीबी स्क्रीनिंग करने संबधित जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान में उपचारित टीबी रोगीयों के बैंक खाता विवरण निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करने, उनकी एचआईवी, डायबिटिज, यूडीएसटी जांच करवाते हुए सूचना निक्षय पोर्टल पर ऑनलाईन करने संबधित जानकारी दी गई। समस्त कार्यरत सीएचओ की निक्षय आईडी बनाने, गांव गांव, ढाणी ढाणी तक आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने हेतु नारा लेखन गतिविधियां करने संबधित जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य केन्द्रो पर निक्षय मंगलवार, मनरेगा कार्यस्थल पर टीबी जागरूकता गतिविधि आयोजन कर टीबी रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने संबधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एसटीएस श्रवण कुमार, एसटीएलएस जयंतिलाल एवं जालोर खंड के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें