खेल के माध्यम से ही शरीर मे ऊर्जा व शक्ति मिलती है-कसाना - JALORE NEWS
It-is-through-sports-that-the-body-gets-energy-and-strength-Kasana |
खेल के माध्यम से ही शरीर मे ऊर्जा व शक्ति मिलती है-कसाना - JALORE NEWS
जालोर ( 25 मई 2022 ) भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी एवम सेंट राजेस्वर कॉन्वेन्ट स्कूल के सयुक्त तत्ववावधान आयोजित दस दिवसीय योग शिविर ,बॉक्सिंग,किक बॉक्सिंग,कुश्ती,जुडो एवम वुशू के प्रशिक्षण शिविर में खिलाडीयो को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कोंग्रेस कमेटी के सदस्य जीतेन्द्र सिंह कसाना ने कहा कि खेल के माध्यम से ही शरीर मे ऊर्जा व शक्ति मिलती है उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अंग है एवम खेल से मानसिक विकस होता है उन्होंने कहा कि खिलाडी हमेशा तंदुरुस्त एवं स्वस्थ रहता है ।
ग्रीष्मकालीन शिविर के सहयोजक राष्ट्रीय मुक्केबाज भागीरथ गर्ग ने बताया कि स्थानीय भगतसिंह स्टेडियम में ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के निर्देशानुसार चल रहे दस दिवसीय शिविर के सातवे दिन ,जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया ।
किक बॉक्सिंग संघ के सचिव शैलेश लोधी ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर व जूनियर प्रतियोगिता की पहली बाउट 22 किलो वेट कैटगरी की छायांक गर्ग एवम प्रशांत के बीच की शुरुआत ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला व कुश्ती संघ के मिश्रीमल सुथार द्वारा की गई जिसमें छायांक गर्ग विजेता रहे इसी तरह 24 किलो वेट कैटगरी में देवाशीष एवं विशाल के बीच हुई ।
जिसमें विशाल विजेता रहा ,27किलो वेटकेटगरी में आदित्य एवं कुश के बीच फाइट में कुश विजेता रहा,30 किलो वेटकेटगरी में रिषभ व जयपाल के बीच जिसमे जयपाल विजेता रहा,33 किलो वेटकेटगरी में भेरूपाल व अतुल गर्ग के बीच जिसमे भेरूपाल विजय,36 किलो वेट कैटगरी में यशपाल व मनोहर के बीच जिसमे यशपाल विजय ,39 किलो वेटकेटगरी में शैलेश व उत्तम के बीच हुई जिसमें शैलेश विजय रहा,42 किलो वेटकेटगरी में भवानीसिंह व प्रकाश के बीच जिसने प्रकाश विजेता रहा,
45 किलो वेटकेटगरी में यशेन्द्र एवम हिमांशु के बीच हुई जिसमें हिमांषु विजेता रहा 48 किलो वेट कैटगरी में हर्षवर्धन व शौरभ के बीच हुई । जिसमें हर्षवर्धन विजेता रहा 51 किलो वेट केटेगरी में इशांत व अनमोल के बीच फाइट हुई जिसमें ईशांत विजय रहा 60 किलो हेवी वेट कैटगरी में गौरव व लोकेश की बीच हुई जिसमें लोकेश विजय रहा । प्रतियोगीता के जज अर्जूनसिंह सिंधल,जीतेन्द्र सिंह सांखला,शंकर सिंह बैरठ गणपत भाटी ,अनिल किरडोलिया एवम प्रतियोगिता के रेफरी मुनिराज सिंह,ओमप्रकाश गर्ग, शैलेश लोधी,ओमप्रकाश आर्य,प्रवीण रामावत थे । ज्यूरी ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,कुश्ती संघ के मिश्रीमल सुथार व राष्ट्रीय मुक्केबाज भागीरथ गर्ग थे ।
शिविर सह सयोजक अर्जूनसिंह सिंधल व प्रवीण रामावत ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में राष्ट्रीय मुक्केबाज भागीरथ गर्ग ने योग का अभ्यास करवाते हुए ख़िलाडियो को वर्षासन, ताड़ासन, वायु आसान ,रॉकेट आसान, तितली आसन करवाते हुए योग के लाभ बताए ।
इस अवसर बैटमिंटन संघ के जीतेन्द्र सिंह सांखला,देवेंद्र शर्मा,शंकर सुथार राकेश भाटी ,गौरव गर्ग, नारायण सिसोदिया, मनोहर राणा सहित खेल प्रेमी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें