तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में चरली का कैलाश प्रथम - JALORE NEWS
Kailash-will-represent-Jalore-in-the-state-level-debate-competition |
राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में जालोर का प्रतिनिधित्व करेंगे कैलाश - Kailash will represent Jalore in the state level debate competition
जालोर ( 19 मई 2022 ) तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य भवन जालोर में किया गया। प्रतियोगिता में आहोर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय चरली के कैलाश कुमार विजयी रहे है। कैलाश अब राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली वाद विवाद प्रतियोगिता में जालोर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में जिले के समस्त ब्लॉक स्तर से कुल 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें चरली के कैलाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आगामी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली वाद विवाद प्रतियोगिता में कैलाश कुमार जालोर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं कतरोसन के नारायणलाल ने द्वितीय एवं भागलभीम की विमला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मंे जिला कार्यक्रम प्रबधंक चरण सिंह, डेंटल हाईजेनिस्ट डा. दीपक गोयल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सतीश चन्द्र गुप्ता ने निर्णयक के रूप में अपनी भूमिका अदा की तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किए।
डॉ देवल ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं की खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता के बीच जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें