प्रत्येक पीडिता को उपलब्ध करवाए आवश्यक सहायता -मीणा - JALORE NEWS
Necessary-help-should-be-provided-to-every-victim-Meena |
प्रत्येक पीडिता को उपलब्ध करवाए आवश्यक सहायता -मीणा - JALORE NEWS
जालोर ( 19 मई 2022 ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सिया रघुनाथदान के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने गुरूवार को राजकीय सामान्य चिकित्साल्य में संचालित वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने उपस्थ्ति कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सखी सेंटर संचालित होने एवं यहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावे। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि यहां आने वाली प्रत्येक पीडिता को नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाए। उनकी समस्या का समाधान एक ही स्थान पर किया जावें, किसी को सलाह या कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जावें, यदि किसी सलाह या सहायता की आवश्यकता हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करे। इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों का अवलोकन किया और कहा कि प्रत्येक यहां आने वाली पीडिता के संबंध में जानकारी संधारित करें।
उन्होंने कहा कि सखी सेंटर को सेनेटाइज करवाया जावें, कोरोना गाइडलाइन का कठोरता से पालन किया जावें, उपस्थित कर्मचारियों के हाथों को बार बार सेनेटाइज करवाया जावें। हाइजेनिक रूप से साफ सफाई की जावें। सखी सेंटर का प्रचार-प्रसार किया जावें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें