शारिरिक, मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है-जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
Sport-is-necessary-for-physical-and-mental-development |
शारिरिक, मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है-जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
जालोर ( 28 मई 2022 ) भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी एवम सेंट राजेस्वर कॉन्वेन्ट स्कूल के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय योग शिविर बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग ,कुश्ती,एवम जुडो के प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में खिलाडीयो एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि बच्चे कमजोर नही मजबूत हो ,डरपोक न हो बहादुर हो खेल बच्चो को बहादुर बनाता है उन्होंने कहा कि शारिरिक ,मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है ,बच्चो को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए कहे ओर उनका हौसला खोले ।
उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग एवम कुश्ती के जालोर के हमेशा अच्छे खिलाड़ी हुए है जो जालोर का नाम राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है ,उन्होने कहा कि इस प्रकार की स्पोर्ट्स एकेडमी की हमे जरूरत है ।उन्हीने कहा कि भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी एवम भगतसिंह स्टेडियम की खेल की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत ने खेल समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज ये देख कर बड़ी खुशी हुई कि एकेडमी का नाम शहीद भगतसिंह के नाम से रखा गया एवं मेरा सीना आज फूल गया कि शहीद भगतसिंह के नाम से विभिन्न खेलो का बहुत ही बढ़िया प्रशिक्षण दिया जा रहा उसको देखकर मन प्रफुलित हो गया ,
उन्होंने कहा कि जालोर में खेलो को आगे लाने के लिये प्रयास करने होंगे । शिविर के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि nsui के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम असिस्टेंट प्रोफेसर भरत मेघवाल ने कहा खेलो से तन, मन स्वस्थ होता है उन्होंने शहीद भगतसिंह के बारे में बताते हुए कहा कि शाहिद भगत सिंह 23 वर्ष की कम उम्र में फांसी के फंदे पर लटकाया गया था फिर भी देश की आजादी के लिए हँसते हँसते अपना जीवन देश के लिए लगाया ।
उन्होंने कहा कि हर स्कूल में खेल मैदान होना आवश्यकता है जिससे बच्चो के मानसिक व शारीरिक विकास हो सके ,उन्होंने बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए भारत भ्रमण करावे। खेल समारोह के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख अजय गुप्ता ने कहा कि प्रचीन काल से ही भारत मे खेलो का महत्व रहा है, भगवान कृष्ण ने योग व खेलो को जनप्रिय बनाया है उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेल मुख्य विषय होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेंट राजेस्वर स्कूल की प्राचार्या सरोज चौधरी ने कहा कि एकेडमी द्वारा दस दिवसीय शिविर में बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण दिया है और उन्होंने कहा कि स्कूल से खेलो के लिए हरसंभव प्रयास करंगे ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर्य समाज के गलबाराम आर्य,पार्षद चौथ सिंह गुर्जर,दिनेश महावर ने भी खिलाडीयो को संबोधित किया ।
शिविर के सयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के निर्देशन में दस दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर शिविर में खिलाडीयो द्वारा दस दिन तक क्या सीखा उसका प्रदर्शन अतिथियों के सामने किया गया।योग प्रशिक्षक मूलाराम गहलोत व ओम प्रकाश गर्ग के नेतृत्व में बालिका वंदिका,ओजस्वी,अनुष्का व बालक वर्ग में रविश ,अभिनव,लव,कुश व खुशाल द्वारा विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया ।
शिविर सह सयोजक अर्जूनसिंह सिंधल व ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय मुक्केबाज भागीरथ गर्ग द्वारा चिराग व भेरूपाल कब बीच किक बॉक्सिंग की फाइट व छायांक व भेरूपाल की वेडिंग करवाकर अतिथियों के सामने प्रदर्शन किया । राष्ट्रीय ख़िलाडी मुनिराज सिंह ने गौरव व लोकेश की बॉक्सिंग फाइट करवाई एवम राष्ट्रीय खिलाडी शैलेश लोधी द्वारा बालिका वर्ग में सपना व प्रिया की फाइट करवा कर प्रदर्शन किया ।
राष्ट्रीय खिलाडी मिश्रीमल सुथार के नेतृत्व में देवाशीष व छायांक एवम निखिल व ध्रुव की कुश्ती का प्रदर्शन किया । राष्ट्रीय खिलाडी ओमप्रकाश गर्ग ने ओजस्वी व वेदांसी एवम हर्षवर्धन व हिमांशु की जुडो फाइट करवाकर अतिथियों के सामने जो दस दिनों तक सीखा उसका प्रदर्शन किया । मंच संचालन नरपत आर्य व प्रवीण रामावत ने किया । कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों का आभार ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला ने किया।
इस अवसर पर संस्कृति शोध परिषद के संदीप जोशी,शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री शैतान सिंह राजपुरोहित, ललित महावर ,रमेश राजपुरोहित,बास्केटबॉल सचिव मुनसिंह राठौड़, विनोद चौधरी, प्रवीण रामावत,जीतेन्द्र सिंह सांखला,मनोहर राणा,ललित राजपुरोहित,शंकर सिंह बैरठ,राहुल परमार अरमान खान,रघुवीर सिंह,रणजीत सिंह,पुरुषोत्तम परिहार,हितेश सोलंकी, अनिल जाट,गणपत भाटी, पारस गर्ग, टीमेस्वर बागरेचा,जितेंद्र गर्ग ,महेंद्र सिंह,अविनाश परमार,गौरव गर्ग सुभम जावा ,कमलेश बागरेचा सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें