राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर व सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस द्वारा ग्रीष्पकालीन अवकाश के दौरान किया गया था समर केंप का हुआ समापन - JALORE NEWS
The summer camp was concluded during the holiday |
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर व सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस द्वारा ग्रीष्पकालीन अवकाश के दौरान किया गया था समर केंप का हुआ समापन - JALORE NEWS
जालोर ( 27 जुन 2022 ) राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेव काँलोनी जालोर में राजस्थान संर्वधन परियोजना के अन्तर्गत सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस-टाटाट्रस्ट की सहयोगी संस्था और प्राथमिक शिक्षा परिषद जयुपर व समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्पकालीन अवकाश के दौरान समर केंप 17 मई से 25 जून, 2022 तक आयोजन किया रहा था, जिसमें रचनात्मक, सृजनात्मक, कलात्मक कौशलों को विकसित करने के साथ-साथ पुस्तकालय की किताबों से विभिन्न पुस्तकालय की गतिविधियों का आयोजन किया गया था, इसके अंतर्गत सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस की संस्था प्रतिनिधि तुलसी देवी और प्रधानाध्यापक मोहनलाल के साझा प्रयास से लाइब्रेरी में प्राइमरी के बच्चों को कविता, खेल,गीत, कहानी, कहानियां आधारित पोस्टर बनना, चित्र बनना आदि गुर बालक बालिकाओं को सिखाया जा रहे थे।
इसके अलावा मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन व आर्ट एण्ड क्राफ्ट, कबाड से जुगाड़ जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था। जिससे बच्चों में विभिन्न कौशलों को विकिसित करते हुए विभिन्न विधाओं के बाल साहित्य का अध्ययन करते हुए पढने की आदत व किताबों से जुड़ना भी विकसित हो रहा है।
समर केंप के दौरान अभिभावक व समुदाय की सक्रिय सहयोग व भागीदारी भी देखते ही बन रही है। और उनकी तरफ से रोजाना बच्चों को अल्पाहार व कलर सेट और पेन्टिंग की कोपी भी दि जाती है। जिसमें बिस्किट नमकीन के साथ चाँकलेट भी दी जाती है।
भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अजय चौहान ने बच्चों को कलर व चित्रकला कापी पुरस्कार के रूप में वितरण की गई उन्होंने कहा की मैं बच्चों के हीत के प्रति में हमेशा तैयार रहता हुं। इनके साथ में आरिफ , कानाराम चौहान, सुन्दर मेम मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें