JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1699908 पंजीकरण
Beneficiaries-are-getting-registered-enthusiastically-in-inflation-relief-camps |
महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थी उत्साह के साथ करवा रहे पंजीयन - Beneficiaries are getting registered enthusiastically in inflation relief camps
जालोर ( 1 जुन 2023 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में उत्साह के साथ लाभार्थी योजनाओं के तहत पंजीयन करवा रहे है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1699908 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का गुरूवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
-------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 293266 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 293266, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 131960, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 186586, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 34427, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 220445, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 230710, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 133870, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 166910 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8468 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आकोली, बांकली, कोमता, आलासन, भागलसेफ्टा, चांदूर, पलादर, प्रतापपुरा, गुडाहेमा, डउकियों एवं साउओं की ढाणी, कुका, नया वाड़ा व सेवाड़ा में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 16 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 29 व 30 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 12 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 21 व 22 के लिए माहेश्वरी समाज न्याति नोहरा सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Friday
2 जून, शुक्रवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 17 व 18 के लिए स्टेडियम जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 29 व 30 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 12 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 21 व 22 के लिए डाक बंगला परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
---------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Friday
जिले में 2 जून, शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बिबलसर, घाणा, देताकलां, चांदूर, गांग, धानता, चौरा, खासरवी व केसूरी में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-----------------------------------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में चल रहे 50 स्थायी कैंपों में से 3 स्थानों पर संशोधन किया गया है जिसके अनुसार जसवंतपुरा पंचायत समिति में रा.उ.मा.वि. चांदूर के स्थान पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बूगांव, रा.उ.मा.वि. राजपुरा के स्थान पर रा.उ.मा.वि. राजीकावास एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र तवाव के स्थान पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुडतरासिली पर स्थायी कैंप आयोजन होगा तथा शेष स्थानों पर महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-------------------------------------------------------------
प्रभारी सचिव ने शिविर में पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - The secretary in-charge took stock of the arrangements after reaching the camp
जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर द्वारा गुरूवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद जालोर में चल रहे महंगाई राहत के स्थायी कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
प्रभारी सचिव ने कैम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियों व कर्मचारियों को महंगाई राहत कैम्पों के दौरान अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें योजनाओं के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी प्रदान किए।
उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित जरूरी व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें। उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शहजाद खान, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता कुलवंत कालमा, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कार्मिक सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------------
आकोली व चांदूर में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण - Inspection of camps and inflation relief camps organized in Akoli and Chandur
प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने प्रशासन गांवों के अभियान के तहत जालोर पंचायत समिति की आकोली व जसवंतपुरा पंचायत समिति की चांदूर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी।
उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही छाया, पेयजल, पंजीकरण प्रक्रिया इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा किया। उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
-----------------------------------------------------------
चिरंजीवी बीमा योजनाओं का लाभ उठावे के लिए बनाया चिरंजीवी बीमा - Chiranjeevi Insurance created to take advantage of Chiranjeevi Insurance Schemes
अपनों का खोने का दर्द कभी दूर नहीं होता और ना ही जख्म कभी भर पाते हैं लेकिन चिरंजीवी बीमा योजना कई लोगों के लिए मददगार साबित हुई ऐसे ही एक कहानी जालौर जिले के सायला पंचायत समिति गांव उम्मेदाबाद पाबू देवी की है पाबू देवी का बेटा जगता राम सरगरा s/o पीराराम जी अचानक मौत हो गई जगता राम मजदूरी का कार्य करता था मौत का कारण पैर फिसलने से सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी जगता राम सरगरा ने चिरंजीवी बीमा करवाया था जगताराम की धर्मपत्नी और उनके परिवार से मिल कर वित्तीय साक्षरता केंद्र सायला सेंटर मैनेजर रामलाल सरगरा ने उनके परिवार से मुलाकात की एवं चिरंजीवी बीमा सारे डॉक्यूमेंट तैयार करवाया गई एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफ आई आर की रिपोर्ट और चिरंजीवी बीमा को ऑनलाइन प्रोसेस की पूरी जानकारी दी और चिरंजीवी बीमा ऑनलाइन करवाया गया पाबू देवी के खाते में 500000 का सहारा मिला उनका खाता आरएमजी बैंक उम्मेदाबाद में था आरएमजी बैंक के ब्रांच मैनेजर एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र सायला सेंटर मैनेजर रामलाल सरगरा एव डीई ओ महेंद्र कुमार गर्ग का बीमा क्लेम करवाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
-----------------------------------------------------------
रेखा देवी सामुजा को 8 एवं भबुता राम प्रजापत 7 प्रमुख योजनाओं से शिविर में हुए लाभान्वित - Rekha Devi Samuja 8 and Bhabuta Ram Prajapat benefited from 7 major schemes in the camp
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार प्रदेश का हर वर्ग का कल्याण की भावना एवं प्रदेश में बढ़ती महंगाई से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य आयोजित स्थाई महंगाई राहत कैम्प पंचायत समिति आहोर में रेखा देवी सामुजा को 8 योजना,एवं भबुता राम प्रजापत सराणा को 7 योजना के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सम्मान पूर्वक देते हुए राजीव गांधी युवा मित्र ने राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से आमजन को गंभीर व महंगे उपचार की चिंता से मुक्ति मिली है। चूंकि मुख्यमंत्री ने महंगी जांचें व दवाइयां निशुल्क मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भी अलग से बजट पेश करने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है।
इस दौरान शिविर कार्मिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें