JALORE NEWS राजस्थान शिक्षक संघ की सात सूत्री माँग पत्र को लेकर बैठक
![]() |
Meeting-regarding-seven-point-demand-letter-of-Rajasthan-Teachers-Association |
JALORE NEWS राजस्थान शिक्षक संघ की सात सूत्री माँग पत्र को लेकर बैठक
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 2 जुन 2023 ) शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा,व प्रदेश मन्त्री श्रवण पुरोहित ने शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य, जिलाध्यक्ष गोपालसिंह मंडलावत, जिला संरक्षक दलपत सिंह आर्य व ओमप्रकाश खंडेलवाल, जिला मंत्री गोविंद सिंह राव ने बताया कि हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी।
साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जल्दी ही मुख्यमन्त्री से वार्ता का समय तय करने की बात कही।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
JALORE NEWS Meeting regarding seven point demand letter of Rajasthan Teachers Association
Jalore (June 2, 2023) Today in the education complex, State President of Rajasthan Teachers Association (Shekhawat) delegation Mahavir Sihag, State General Secretary Upendra Sharma, and State Minister Shravan Purohit, Education Minister Dr. BD Kalla, Minister of State Zahida Khan, and Education Talks were held with Secretary Naveen Jain on the seven-point demand letter of the organization. State Vice President Shivdutt Arya, District President Gopalsingh Mandlawat, District Patron Dalpat Singh Arya and Omprakash Khandelwal, District Minister Govind Singh Rao told that point-wise detailed talks were held on every point, in which it was agreed to restore the suspension of three companions of Ganganagar with immediate effect. Made.
Along with this, the Education Secretary assured to take quick action on all the demands. And soon asked the Chief Minister to fix the time for the talks. During the talks, the Education Minister directed the Education Secretary to expedite the disposal of the demand letter on the basis of the commitment made by the organization in the earlier talks.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें